छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में लव जिहाद को लेकर कानून बनाए जाने की तैयारी चल रही है. लव जिहाद से जुड़ा एक मामला छिंदवाड़ा में भी सामने आया है, जिसमें युवती ने धर्म विशेष के युवक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, आरोपी साबिर अली उसको धर्म परिवर्तन करके शादी करने के लिए डरा धमका रहा है. इसके साथ ही उसने जान से मारने की धमकी भी दी है.आरोपी साबिर अली पिछले एक साल से पीड़िता के नाम की फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया में अश्लील पोस्ट कर रहा है. पीड़िता को अश्लील वीडियो भेजता है. इतना ही नहीं साबिर ने पीड़िता के परिवार को जान से मारने और शादी नहीं करने पर युवती पर एसिड फेंकने की धमकी दी है, जिसकी वजह से पूरे परिवार का जीना हराम हो गया है.
पीड़िता ने ईटीवी भारत को बताई आप बीती
पीड़िता ने ईटीवी भारत को बताया कि, साबिर अली एक साल से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उसे परेशान कर रहा है. इतना ही नहीं अलग-अलग सिम से फोन भी करता है. पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत एसपी ऑफिस में करने के साथ- साथ साइबर सेल में भी दर्ज करवाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पीड़िता को जब साइबर सेल से आरोपी की जानकारी मिली, तो उसने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर लोगों से मदद मांगी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. साइबर सेल से जानकारी मिलने के बाद युवती और परिवार को पता चला कि, उसे जो ब्लैकमेल कर रहे युवक का नाम साबिर अली है.
जीना हुआ दूभर
पीड़िता ने बताया कि, मामला सामने आने बाद मेरा घर से निकलना दूभर हो गया. समाज में मेरे और परिवार के बारे में तरह-तरह की बातें शुरू हो गईं. पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, शुरुआत में पुलिस ने इस मामले को लेकर सख्ती नहीं दिखाई. जिसकी वजह से पीड़िता को सोशल मीडिया का सहारा लेने पड़ा और लोगों से मदद की गुहार लगानी पड़ी.
पुलिस पर लगे कार्रवाई नहीं करने के आरोप
युवती ने आरोप लगाया कि, इस मामले में वो पिछले 6 महीने से शिकायत कर रही है, इसके बाद किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. जब युवती ने वीडियो जारी कर अपनी परेशानी बताई, तो उसके समर्थन में कई हिंदू संगठन उतर आए हैं. साथ ही पीड़ित परिवार पुलिस के पास पहुंचा और आरोपी को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई. तब जाकर पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में लिया है.
पुलिस का क्या कहना है ?
इस मामले पर एसपी विवेक अग्रवाल का कहना है कि, पीड़िता ने अज्ञात युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. युवक उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था, जिसे वो जानती भी नहीं. आरोपी को कस्टडी में ले लिया गया है. लव जिहाद के सवाल पर उन्होंने सीधे कुछ नहीं कहा, सिर्फ इतना कहकर सवाल को टाल गए कि, 'पीड़िता ने जो शिकायत दर्ज करवाई है, उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है'.
गृहमंत्री ने बयान में इस मामले का किया था जिक्र
जिले में ये मामला सामने आने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि जबरन और धोखे से धर्म परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा.अब सरकार इस तरफ लगातार कदम बढ़ा रही है. बुधवार को इस कानून के मसौदे के संबंध में गृहमंत्री और उच्च अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई है. माना जा रहा है कि विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र में इस बिल को सदन में पेश किया जा सकता है.
समर्थन में आए हिंदू संगठन
मामला सामने आने के बाद हिंदू संगठन पीड़िता के समर्थन में आगे आए हैं. उनका कहना है कि, युवक सोशल मीडिया के जरिए युवती को लगातार परेशान कर रहा था, उसके साथ अश्लीलता करता था. धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था. इस तरह के मामलों को पुलिस प्रशासन गंभीरता से ले.
ये भी पढ़ेंःमंत्रालय में धर्म स्वतंत्रता अधिनियम 2020 के मसौदे पर बैठक खत्म, 10 साल की सजा का होगा प्रवधान