छतरपुर। जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने मारुति को टक्कर मार दी, जिसमें सवार लगभग 11 लोग घायल हो गए. घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
एक ही परिवार के लोग ओरछा मंदिर से दर्शन कर कर लौट रहे थे. तभी झांसी- मिर्जापुर हाईवे पर सौरा चौकी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने मारुति वैन में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे यह भीषण हादसा हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया. जहां से घायलों को मारुति वैन से निकाल कर हंड्रेड डायल और108 की मदद से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
डॉक्टरों का कहना है कि नौगांव में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.