छतरपुर। जिले में बुधवार को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर आदतन अपराधी तथा उसके परिजनों द्वारा ईंट-पत्थर से हमला किया गया. पुलिस ने घटना में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिन्हें डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लाया गया. इसके बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस की एक टीम छुई खदान मोहल्ले में रहने वाले आदतन अपराधी दिलीप उर्फ दीपू जाटव को गिरफ्तार करने गई थी. तभी दीपू जाटव सहित उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया.
मुख्य आरोपी सहित 2 फरार हैं: पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करने के बाद घटना में शामिल रामसखी पत्नी जीतेन्द्र जाटव, रितू पत्नी दीपू जाटव, रोहित पुत्र सुंदर जाटव और जीतेन्द्र पुत्र हरी जाटव को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के मुख्य आरोपी दीपू जाटव सहित दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. गुरुवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान में एक सूचीबद्ध अपराधी सहित दो आवासीय भवनों को ध्वस्त कर दिया गया. अधिकारियों का कहना है कि दोनों मकान अवैध रूप से निर्मित पाए गए. इनमें से एक कुख्यात अपराधी दीपू जाटव का है, जो अभी फरार है. पुलिस के मुताबिक जाटव विभिन्न थानों में दर्ज अपराध के 13 मामलों में वांछित है. इसमें जाटव के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला और संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था.
Must Read: ये खबरें भी पढ़ें... |
हमले में हेड कांस्टेबल गंभीर : छतरपुर के एएसपी विक्रम सिंह सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस टीम उसे बाहर ले जा रही थीं, तभी उसके परिजनों ने पुलिस टीम पर छत से ईंटों से हमला कर दिया. इस दौरान हेड कांस्टेबल बुध सिंह को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उन्हें आगे के इलाज के लिए ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बता दें कि इस घटना को लेकर पुलिस वालों में बहुत रोष है. गुरुवार को आरोपियों के मकान तोड़ने पुलिस पहुंची.