छतरपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत छेड़छाड़ के आरोपी में एक कारीगर की बेरहमी से पिटाई के वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है. पुलिस ने 5 लोगों पर नामजद FIR की उसके बाद 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है. वीडिया कोतवाली थाना क्षेत्र के पेठापुर रोड का बताया जा रहा है.
क्या है वायरल वाडियो में
वॉयरल वीडियो में 5 लोग एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि एक महिला युवक को पिटाई करने वाले युवकों से बचाने की कोशिश कर रही है. वीडियो में मारपीट करने वाले आरोपी युवक को कई बार घसीटते हैं, लात घुसा से मारते हैं और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
छेड़छाड़ के आरोप में की पिटाई
जानकारी के अनुसार आरोपी जिस युवक को पीट रहे हैं, वह पेशे से एक कारीगर है और किसी मकान में कारीगरी का काम कर रहा था युवक का आरोप है कि उसने किसी लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था.
कोतवाली पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज की है. कोतवाली पुलिस का कहना है कि जिस व्यक्ति को वीडियो में मारपीट करते हुए दिखाया जा रहा है, उस पर भी मामला दर्ज किया गया है साथ ही जो लोग उसे मार रहे हैं उन पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है. मारपीट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है.