छतरपुर। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने चंदला मंडी में संचालित उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण किया, साथ ही अथिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए व्यापारियों का अनाज खरीदे जाने पर कार्रवाई करने की बात कही है. खरीदी का आज आखिरी दिन था, जिसके चलते तमाम किसान ट्रैक्टर- ट्राली में अनाज लेकर मंडी पहुंचे थे, लेकिन बारदान न होने के कारण तुलाई नहीं हो पा रही थी, जिससे किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और हंगमा करते लगे.
कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल बारदाने की व्यवस्था की गई, जिसके बाद उपार्जन केंद्र में तुलाई का काम शुरु हुआ. इसके साथ ही कलेक्टर ने खरीदी केंद्र के कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर व्यापारियों को अनाज खरीदा गया, तो जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.