छतरपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 18 फरवरी 2023 को छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम एक अनोखे आयोजन का गवाह बनने जा रहा है. यहां निर्धन परिवारों की 121 कन्याओं के सामूहिक विवाह हो रहे हैं. इसके लिए इंतजाम भी बहुत खास किए गए हैं. बारातियों के लिए गढ़ा गांव में स्वागत द्वार बनाए गए हैं. घरों पर रंग-रोगन कर उन्हें सजाया गया है. तोरण द्वार लगाए गए हैं. भोज के लिए कई प्रकार के व्यंजन बनाए गए हैं. खास बात ये है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस कार्यक्रम में शामिल होने गढ़ा आ सकते हैं.
Bageshwar Dham में महिला की मौत, पति का छलका दर्द, पुलिस को ठहराया जिम्मेदार
चढ़ावे से उठाया जाता है विवाह के लिए खर्च : लाखों लोगों की आस्था के केंद्र बने बागेश्वर धाम में पिछले 4 साल से गरीब और असहाय परिवारों की कन्याओं के विवाह कराए जा रहे हैं. शायद देश का यह पहला देवस्थान है, जहां मंदिर में साल भर आने वाले चढ़ावे को कन्या विवाह के लिए खर्च किया जाता है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस आयोजन में व्यक्तिगत स्तर पर शामिल होते हैं. उनके अनुयायी भी इन कन्याओं के विवाह में बढ़-चढ़कर शामिल होते हैं.
Bageshwar Dham विवादों में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पार्किंग के लिए पहाड़ काटकर समतल करा रहे
परिवार की स्थिति ठीक नहीं : इस बार सामूहिक विवाह समारोह के लिए कुल 121 कन्याओं का पंजीयन कराया गया है. यहां दुल्हन बनने जा रहीं कन्याओं में कई ऐसी हैं, जो अपने पिता को खो चुकी हैं. इनमें से एक दुल्हन मोनिका की भतीजी पूनम ने कहा, 'हम सभी काफी खुश हैं. महाराज जी की कृपा हुई, जिससे हमारी बुआ की शादी बागेश्वर धाम द्वारा हो रही है. हमारे घर में खुशी का जो माहौल बना है, वह उनकी ही कृपा से है.' एक अन्य वधु प्रतिमा की बहन अंजू बताती है, 'हम 5 बहनें और 1 भाई हैं. दो बहनों की शादी हो चुकी है. पापा नहीं रहे. मम्मी भी विकलांग हैं. घर की माली हालत ठीक नहीं है. बागेश्वर धाम की कृपा होने से हमारा परिवार काफी खुश हैं.' दुल्हन मोनिका और प्रतिमा बताती हैं, 'हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. पिता का निधन हो गया है. मां दिव्यांग हैं. वे दूसरे के घरों का काम करती हैं और हम सिलाई करते हैं. गुरुजी ने हम पर कृपा की और हमारी शादियां करा रहे हैं. हमारा परिवार बहुत खुश है.'
शिवराज भी देंगे नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद : तय कार्यक्रम के मुताबिक, 18 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बागेश्वर धाम पहुंचेंगे. चौहान दोपहर 1:15 बजे हेलिकॉप्टर से गढ़ा गांव आएंगे. यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर 2:05 बजे खजुराहो एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे. वहां से भोपाल रवाना होंगे.