छतरपुर। जिले के बिजावर क्षेत्र में बारिश के मौसम की वजह से सांपों का खौफ फैला हुआ है. जंगलों में पानी भरने से सांप शहर की तरफ रुख कर रहे हैं. इसी के चलते इस क्षेत्र में लगभग हर दूसरे दिन एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत हो रही है. ताजा मामला में सोमवार देर रात सांप के काटने से एक 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई.
सांप के काटने से हुई मासूम की मौत, 10 दिन में पांच लोगों ने गंवाई जान - chhatarpur news
छतरपुर जिले के बिजावर क्षेत्र में सांप के काटने से 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है. पिछले 10 दिनों में सांप के काटने से होने वाली मौत का यो छठा मामला है.
![सांप के काटने से हुई मासूम की मौत, 10 दिन में पांच लोगों ने गंवाई जान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4057761-thumbnail-3x2-chhatrpur.jpg?imwidth=3840)
5 year old girl dies after snake bite
छतरपुर। जिले के बिजावर क्षेत्र में बारिश के मौसम की वजह से सांपों का खौफ फैला हुआ है. जंगलों में पानी भरने से सांप शहर की तरफ रुख कर रहे हैं. इसी के चलते इस क्षेत्र में लगभग हर दूसरे दिन एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत हो रही है. ताजा मामला में सोमवार देर रात सांप के काटने से एक 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई.
सांप के काटने से हुई मासूम की मौत
सांप के काटने से हुई मासूम की मौत
Intro:सर्पदंश से काल के गाल में समा रहे क्षेत्रवासी
लगभग 10 दिनों में 5 लोगों ने सर्पदंश से गंवाई जान,फिर हुई 5 वर्षीय बच्ची की मौत,
बिजावर/ बारिश का मौसम शुरू होते ही जहरीले जीव जंतु और सर्प जंगल से शहर की ओर निकलना शुरू हो जाते हैं इसी के चलते बिजावर क्षेत्र में लगभग हर दूसरे रोज एक व्यक्ति की सर्पदंश से मौत हो रही है। Body: सर्प दंश के कारण क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात स्थानीय वार्ड नंबर 1 निवासी सुरेश रैकवार की 5 वर्षीय पुत्री दिशा हर रोज की तरह घर में सो रही थी जब परिवार गहरी नींद में थे तभी पीछे खेत से जहरीले सर्प ने घर में सो रही 5 वर्षीय बेटी की उंगली में डस लिया। बेटी की आवाज सुनकर कुछ देर बाद परिजन जागे और देखा की बेटी के हाथ में जहरीले नाग ने डसा है Conclusion:साँप के काटने के तुरंत बाद जागरूकता की कमी के कारण परिजन के आसपास के बताए लोगों अनुसार इलाज के लिए किसी गांव में ओझा(वैद्य) के पास ले गए लेकिन जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो सुबह स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां डॉक्टर मनोज पाल ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। देखा गया है कि पिछले 10 दिनों में हर दूसरे रोज के हिसाब से 1 मौत हुई है और हर मौत में परिजनों की लापरवाही ही सामने आई है परिजन सर्पदंश के बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाने के बजाय देसी इलाज में ज्यादा भरोसा कर रहे हैं इसी के चलते नतीजा यह हो रहा है कि असमय ही लोगों को जान गंवानी पड़ रही है।
बाईट-1- मृतक के परिजन
बाईट-2- डॉ मनोज पाल ( प्रभारी चिकित्सक बिजवार स्वास्थ्य केंद्र)
mp_chr_01_sarp_dans_se_5_barshiy_bacchi_ki_mout_mpc10030
लगभग 10 दिनों में 5 लोगों ने सर्पदंश से गंवाई जान,फिर हुई 5 वर्षीय बच्ची की मौत,
बिजावर/ बारिश का मौसम शुरू होते ही जहरीले जीव जंतु और सर्प जंगल से शहर की ओर निकलना शुरू हो जाते हैं इसी के चलते बिजावर क्षेत्र में लगभग हर दूसरे रोज एक व्यक्ति की सर्पदंश से मौत हो रही है। Body: सर्प दंश के कारण क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात स्थानीय वार्ड नंबर 1 निवासी सुरेश रैकवार की 5 वर्षीय पुत्री दिशा हर रोज की तरह घर में सो रही थी जब परिवार गहरी नींद में थे तभी पीछे खेत से जहरीले सर्प ने घर में सो रही 5 वर्षीय बेटी की उंगली में डस लिया। बेटी की आवाज सुनकर कुछ देर बाद परिजन जागे और देखा की बेटी के हाथ में जहरीले नाग ने डसा है Conclusion:साँप के काटने के तुरंत बाद जागरूकता की कमी के कारण परिजन के आसपास के बताए लोगों अनुसार इलाज के लिए किसी गांव में ओझा(वैद्य) के पास ले गए लेकिन जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो सुबह स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां डॉक्टर मनोज पाल ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। देखा गया है कि पिछले 10 दिनों में हर दूसरे रोज के हिसाब से 1 मौत हुई है और हर मौत में परिजनों की लापरवाही ही सामने आई है परिजन सर्पदंश के बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाने के बजाय देसी इलाज में ज्यादा भरोसा कर रहे हैं इसी के चलते नतीजा यह हो रहा है कि असमय ही लोगों को जान गंवानी पड़ रही है।
बाईट-1- मृतक के परिजन
बाईट-2- डॉ मनोज पाल ( प्रभारी चिकित्सक बिजवार स्वास्थ्य केंद्र)
mp_chr_01_sarp_dans_se_5_barshiy_bacchi_ki_mout_mpc10030
Last Updated : Aug 6, 2019, 10:34 PM IST