भोपाल। राजधानी के भेल क्षेत्र में स्वावी विवेकानंद स्कूल में बनाए गए पोलिंग बूथ पर बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहस हो गई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीजेपी के मंडल अध्यक्ष सुबह से ही मतदान केंद्र पर बैठे हुए हैं और मतदाताओं को दिशा निर्देश दे रहे हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस पूरे मामले की शिकायत पोलिंग बूथ के पीठासीन अधिकारी से भी की है. जिसके बाद पीठासीन अधिकारी ने बीजेपी नेता बीएम बाथम को पोलिंग बूथ से बाहर निकाल दिया. इसी मामले को लेकर बीजेपी कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं.
बीजेपी मंडल अध्यक्ष बीएम बाथम ना तो पोलिंग एजेंट थे और ना ही उनके पास मतदान केंद्र के अंदर जाने का आईडी कार्ड था. इसके बाद भी वह सुबह से ही मतदान केंद्र पर बैठकर वोटरों को दिशा निर्देश दे रहे थे इसकी जानकारी जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिली तो उन्होंने मतदान केंद्र पहुंचकर हंगामा किया.