भोपाल। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में मानसून की सक्रियता के कारण शहडोल, रीवा, सागर, जबलपुर, इंदौर, होशंगाबाद सहित प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई है. ऐसे में मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर शामिल हैं, जहां गरज-चमक के साथ ज्यादा बारिश और बिजली चमकने-गिरने की संभावना जताई जा रही है.
इसके उत्तर पश्चिम की ओर विस्थापित होते हुए अगले 24 घंटों में कमजोर होने की संभावना है. वहीं मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, अजमेर, ग्वालियर, सतना, निम्न दाब के केंद्र और मिदनापुर से होते हुए पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है.
इसके अलावा एक मध्य चक्रवातीय परिसंचरण भी इस समय सक्रिय है. साथ ही 19 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक दूसरे निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना बनी हुई है. इन सब को मिलाकर देखा जाए तो ये सब इस समय मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित कर रहे हैं, जिसके कारण प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हल्की से लेकर भारी बारिश की संभावना है.
इन जिलों में है संभावना-
अगले 24 घंटे में प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और चमकने की संभावना है-
- दमोह
- जबलपुर
- छिंदवाड़ा
- राजगढ़
- गुना
- हरदा
- बैतूल
- देवास
- खंडवा
- सीहोर
इन जिलों में पड़ सकती हैं बौछार-
अगले 24 घंटे में प्रदेश के इन जिलों में बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं-
- रीवा
- शहडोल
- सागर
- उज्जैन
- इंदौर
- होशंगाबाद
- ग्वालियर और चंबल संभाग
राजधानी भोपाल के मौसम की बात करें तो भोपाल में हल्की से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है.
आज बारिश के आंकड़े -
इंदौर-10.4 मिलीमीटर
उज्जैन-7 मिलीमीटर
सीधी-3 मिलीमीटर