भोपाल। अपनी मांगों को लेकर पिछले 2 महीने से धरने पर बैठे अतिथि विद्वानों के लिए शिक्षा मंत्री ने बड़ा ऐलान किया है. जीतू पटवारी ने कहा है कि अतिथि विद्वानों के लिए साढ़े 1200 पदों पर वैकेंसी जारी की जाएगी.
मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि हरेक अतिथि विद्वान को रखा जाएगा, किसी को भी बाहर नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण के लिए कर्मचारी आयोग बना है, सरकार में आते ही एक साथ सब कुछ हो जाए, यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यवस्था को बनाकर उसका क्रियान्वयन करने में वक्त लगता है.
महिला अतिथि विद्वान के मुंडन पर जीतू पटवारी का कहना है कि लोकतंत्र में सभी को अपने तरीके से विरोध करने की आजादी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी सरकार की तरह नहीं है, जो धरने पर बैठने वालों को डंडे मारे और पुलिस को भेजें. मंत्री जीतू पटवारी ने अतिथि विद्वानों से अपील करते हुए कहा कि कॉलेज में वापस लौटकर काम करें, आंदोलन करना ठीक है, पर उसे राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं है.