ETV Bharat / state

रिजल्ट घोषित होने के बाद टॉपर्स ने किया सेलिब्रेट, बताया अपना ड्रीम

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकेंडरी और हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जिसमें प्रदेश के कई हिस्सों में छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है.

author img

By

Published : May 16, 2019, 3:21 PM IST

डिजाइन फोटो

सतना/खंडवा/मंडला/रायसेन/बालाघाट। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. सतना जिले के शासकीय वेंकट क्रमांक-1 की छात्रा अदिति ताम्रकार ने कृषि समूह से 470 अंक हासिल कर मध्य प्रदेश में चौथे स्थान हासिल किया है. परीक्षा परिणाम घोषित होते ही अदिति के परिवार में खुशी का माहौल है. अदिति के घर पर परिवार और करीबियों का गिन भर तांता लगा रहा. सभी ने मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी. अदिति ने कामयाबी का श्रेय अपने परिवार और शिक्षक को दी है. अदिति कृषि वैज्ञानिक बनना चाहती है.

सतना में छात्रा ने चौथा स्थान पाया

पिता चलाते हैं डेयरी है, बेटी ने मेरिट लिस्ट में आकर बढ़ाया गौरव
खंडवा जिले में 10वां और 12वीं के कई छात्रों ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है. 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा की छात्रा साक्षी राठौर ने 500 में से 472 अंकों के साथ टॉप किया. सरस्वती विद्या मंदिर की महक अवतानी ने 10वीं कक्षा में 500 अंक में से 490 अंक हासिल किए हैं. 10वीं में 4 छात्र प्रदेश की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे जबकि 12वीं में 3 छात्रों के नाम मेरिट लिस्ट में शामिल है. साक्षी आईपीएस बनना चाहती. साक्षी के पिताजी दूध डेयरी चलाते हैं. प्रदेश की मेरिट लिस्ट में नौवां स्थान हासिल करने वाली महक अवतानी लोवर मिडिल क्लास फैमिली से है. महक के पिता मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाते हैं. महक का सपना चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का है. जिले में 10वीं का 64.29% और 12 वां की 82.62% परीक्षा परिणाम रहा.

खंडवा भी नहीं रहा पीछे

मंडला में 12 वीं के 3 छात्रों ने प्रदेश में 9वां स्थान किया हासिल
मंडला जिले तीन छात्राओं ने दसवीं की प्रदेश मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. छात्राओं ने आठवां और नौवां स्थान हासिल किया है. 12वीं में भी 3 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की पूरी सूची में नौवां और दसवां स्थान हासिल किया है.

मंडला के छात्रों ने भी बनाई जगह

किसान की बेटी ने किया नाम रोशन

रायसेन जिले के गैरतगंज के एचपी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा वैशाली दांगी ने 10वीं कक्षा में जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है. पेशे से किसान दिवान सिंह दांगी की बेटी वैशाली ने अपनी कड़ी मेहनत से यह स्थान हासिल किया है. वैशाली ने अपनी कामयाबी की श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों को दी है. वैशाली ने कहा कि वह गणित संकाय में आगे की पढ़ाई करना चाहती है. वो प्रशासनिक सेवा में जाकर देश सेवा करना चाहती हैं.

रायसेन की छात्रा ने जिले में पाया दूसरा स्थान


बालाघाट की बेटी ने बढ़ाया मान

बालाघाट जिले के परसवाड़ा की बेटी ने कक्षा दसवीं में 490 अंक लेकर नौवां स्थान हासिल किया. 10वीं की छात्रा त्रिवेणी राहांगडाले ने 500 में से 490 अंक अर्जित कर प्रदेश की टॉप 10 लिस्ट में जहां अपना नाम दर्ज कराया है. वहीं उसके भाई डेनिस राहांगडाले ने कक्षा 12वीं में गणित संकाय में 500 में से 470 अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है. रिजल्ट घोषित होने के बाद त्रिवेणी और डेनिस अपने पिता संजय राहांगडाले के साथ स्कूल पहुंचे जहां स्कूल के स्टाफ ने दोनों को मिठाई खिलाकर स्वागत किया.

बालाघाट के बेटी ने बढ़ाया मान

सतना/खंडवा/मंडला/रायसेन/बालाघाट। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. सतना जिले के शासकीय वेंकट क्रमांक-1 की छात्रा अदिति ताम्रकार ने कृषि समूह से 470 अंक हासिल कर मध्य प्रदेश में चौथे स्थान हासिल किया है. परीक्षा परिणाम घोषित होते ही अदिति के परिवार में खुशी का माहौल है. अदिति के घर पर परिवार और करीबियों का गिन भर तांता लगा रहा. सभी ने मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी. अदिति ने कामयाबी का श्रेय अपने परिवार और शिक्षक को दी है. अदिति कृषि वैज्ञानिक बनना चाहती है.

सतना में छात्रा ने चौथा स्थान पाया

पिता चलाते हैं डेयरी है, बेटी ने मेरिट लिस्ट में आकर बढ़ाया गौरव
खंडवा जिले में 10वां और 12वीं के कई छात्रों ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है. 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट विद्यालय खंडवा की छात्रा साक्षी राठौर ने 500 में से 472 अंकों के साथ टॉप किया. सरस्वती विद्या मंदिर की महक अवतानी ने 10वीं कक्षा में 500 अंक में से 490 अंक हासिल किए हैं. 10वीं में 4 छात्र प्रदेश की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे जबकि 12वीं में 3 छात्रों के नाम मेरिट लिस्ट में शामिल है. साक्षी आईपीएस बनना चाहती. साक्षी के पिताजी दूध डेयरी चलाते हैं. प्रदेश की मेरिट लिस्ट में नौवां स्थान हासिल करने वाली महक अवतानी लोवर मिडिल क्लास फैमिली से है. महक के पिता मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाते हैं. महक का सपना चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का है. जिले में 10वीं का 64.29% और 12 वां की 82.62% परीक्षा परिणाम रहा.

खंडवा भी नहीं रहा पीछे

मंडला में 12 वीं के 3 छात्रों ने प्रदेश में 9वां स्थान किया हासिल
मंडला जिले तीन छात्राओं ने दसवीं की प्रदेश मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. छात्राओं ने आठवां और नौवां स्थान हासिल किया है. 12वीं में भी 3 छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की पूरी सूची में नौवां और दसवां स्थान हासिल किया है.

मंडला के छात्रों ने भी बनाई जगह

किसान की बेटी ने किया नाम रोशन

रायसेन जिले के गैरतगंज के एचपी पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा वैशाली दांगी ने 10वीं कक्षा में जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है. पेशे से किसान दिवान सिंह दांगी की बेटी वैशाली ने अपनी कड़ी मेहनत से यह स्थान हासिल किया है. वैशाली ने अपनी कामयाबी की श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों को दी है. वैशाली ने कहा कि वह गणित संकाय में आगे की पढ़ाई करना चाहती है. वो प्रशासनिक सेवा में जाकर देश सेवा करना चाहती हैं.

रायसेन की छात्रा ने जिले में पाया दूसरा स्थान


बालाघाट की बेटी ने बढ़ाया मान

बालाघाट जिले के परसवाड़ा की बेटी ने कक्षा दसवीं में 490 अंक लेकर नौवां स्थान हासिल किया. 10वीं की छात्रा त्रिवेणी राहांगडाले ने 500 में से 490 अंक अर्जित कर प्रदेश की टॉप 10 लिस्ट में जहां अपना नाम दर्ज कराया है. वहीं उसके भाई डेनिस राहांगडाले ने कक्षा 12वीं में गणित संकाय में 500 में से 470 अंक अर्जित कर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया है. रिजल्ट घोषित होने के बाद त्रिवेणी और डेनिस अपने पिता संजय राहांगडाले के साथ स्कूल पहुंचे जहां स्कूल के स्टाफ ने दोनों को मिठाई खिलाकर स्वागत किया.

बालाघाट के बेटी ने बढ़ाया मान
Intro:माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आज 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं । इसी के तहत आज सतना जिले की शासकीय वेंकट क्रमांक 1 की छात्रा आदिती ताम्रकार ने कृषि समूह से 470 अंक प्राप्त कर मध्यप्रदेश में चौथे स्थान पर आई । इसी के तहत आदिती के परीक्षा परिणाम घोषित होते हैं पूरे परिवार में खुशियों का माहौल बना हुआ है । उसके परिवार और आसपास के लोगों का घर में ताता लगा हुआ सभी लोग आकर मिठाई खिलाकर खुशियां बांट रहे हैं । और छात्रा को बधाई दी । इस परीक्षा परिणाम का श्रेय छात्रा ने अपने परिवार और शिक्षक को दिया । छात्रा ने बताया उसे कृषि वैज्ञानिक बनना है और वह इस संकल्प को लेकर आगे की ओर बढ़ेगी ।


Body:---


Conclusion:---
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.