भोपाल। राजधानी के लाल परेड मैदान में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें तेज-सी बटालियन की महिला जवानों ने शक्ति प्रदर्शन किया. प्रदेश में पहली बार इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिला जवानों ने साइलेंट वेपन ड्रिल के साथ बाइक स्टंट भी किया.
![silent weapon drill by women cadets in Bhopal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2685688_djfhdf.jpg)
महिला सशक्तिकरण का संदेश पूरे देश में पहुंचाने के लिए प्रदेश के लाल परेड मैदान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रदर्शन के दौरान महिला जवानों ने परेड निकाली और आग के ऊपर से कूदकर कई करतब दिखाए. वहीं महिला जवानों ने शक्ति प्रदर्शन के माध्यम से यह साबित किया कि महिलाएं किसी भी काम में पीछे नहीं हैं जरूरत पड़ने पर वे देश की रक्षा के लिए तत्परता से खड़ी रहकर दुश्मनों का सामना कर सकती हैं.
वहीं इस कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक विजय यादव भी मौजूद रहे. इसके साथ ही कार्यक्रम में मौजूद सीओ समीना प्रसाद ने कहा दस दिन की प्रैक्टिस में इस कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश में पहली बार हुआ है जिसे 21 से 58 वर्ष तक की उम्र की महिलाओं ने भाग किया.