ETV Bharat / state

दिल जीतने वाली महिला हॉकी टीम पर तोहफों की बारिश, सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) बेशक ब्रॉन्ज मेडल से चूक गई, लेकिन टीम ने सभी देशवासियों का दिल जीत लिया है. इस बीच प्रदेश की शिवराज सरकार ने हॉकी टीम की सभी खिलाड़ियों को 31-31 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है.

cm shivraj singh chouhan
सीएम शिवराज
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 7:53 AM IST

Updated : Aug 8, 2021, 8:34 AM IST

भोपाल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) ब्रॉन्ज मेडल से चूक गई. ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन ने भारत को 4-3 से हरा दिया, लेकिन भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में पहुंच कर इतिहास रच दिया है. टीम की इसी अचीवमेंट पर शिवराज सरकार ने हॉकी टीम की सभी खिलाड़ियों को 31-31 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है.


सभी खिलाड़ियों को मिलेगी सम्मान निधि
बता दें कि प्रदेश सरकार ने ओलंपिक खेलने गई भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य. जिन्होंने राज्य की हॉकी एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उनके साथ सभी महिला खिलाड़ियों को यह सम्मान निधि देने का फैसला लिया है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने खेल भले हारा हो लेकिन दिल जीत लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जैवलिन थ्रो प्लेयर नीरज चोपड़ा को भी ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी है.

टीम के सदस्यों को मिलेगी 31 लाख रुपए की सम्मान निधि


बेटियों ने देश का दिल जीत लिया
सीएम ने कहा, 'हमारी महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया. वे भले ही हार गए हों, लेकिन उन्होंने देश का दिल जीत लिया. हमने तय किया है कि इस टीम की सभी सदस्य बेटियों को 31-31 लाख रुपये की निधि से सम्मानित किया जाए. मुझे विश्वास है कि भविष्य में हमारी बेटियां जीतेंगीं.'

भारतीय महिला टीम के कोच के तौर पर ओलंपिक आखिरी टूर्नामेंट था: शोर्ड मारिन

पीएम ने खिलाड़ियों से की फोन पर बात
दरअसल, इस टीम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर चर्चा की, और उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत की भी प्रशंसा की. हालांकि ये एक भावुक पल था और पीएम से बात करते हुए पूरी टीम रोने लगी. पीएम मोदी ने सभी को सांत्वना दी. इधर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय महिला हॉकी टीम को की हर सदस्य को सम्मानित करने का ऐलान किया है. सीएम शिवराज ने महिला हॉकी टीम के सदस्यों को 31 -31लाख रुपए देने की घोषणा की है.

भोपाल। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey Team) ब्रॉन्ज मेडल से चूक गई. ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन ने भारत को 4-3 से हरा दिया, लेकिन भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में पहुंच कर इतिहास रच दिया है. टीम की इसी अचीवमेंट पर शिवराज सरकार ने हॉकी टीम की सभी खिलाड़ियों को 31-31 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है.


सभी खिलाड़ियों को मिलेगी सम्मान निधि
बता दें कि प्रदेश सरकार ने ओलंपिक खेलने गई भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य. जिन्होंने राज्य की हॉकी एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उनके साथ सभी महिला खिलाड़ियों को यह सम्मान निधि देने का फैसला लिया है. भारतीय महिला हॉकी टीम ने खेल भले हारा हो लेकिन दिल जीत लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जैवलिन थ्रो प्लेयर नीरज चोपड़ा को भी ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी है.

टीम के सदस्यों को मिलेगी 31 लाख रुपए की सम्मान निधि


बेटियों ने देश का दिल जीत लिया
सीएम ने कहा, 'हमारी महिला हॉकी टीम ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया. वे भले ही हार गए हों, लेकिन उन्होंने देश का दिल जीत लिया. हमने तय किया है कि इस टीम की सभी सदस्य बेटियों को 31-31 लाख रुपये की निधि से सम्मानित किया जाए. मुझे विश्वास है कि भविष्य में हमारी बेटियां जीतेंगीं.'

भारतीय महिला टीम के कोच के तौर पर ओलंपिक आखिरी टूर्नामेंट था: शोर्ड मारिन

पीएम ने खिलाड़ियों से की फोन पर बात
दरअसल, इस टीम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर चर्चा की, और उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत की भी प्रशंसा की. हालांकि ये एक भावुक पल था और पीएम से बात करते हुए पूरी टीम रोने लगी. पीएम मोदी ने सभी को सांत्वना दी. इधर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय महिला हॉकी टीम को की हर सदस्य को सम्मानित करने का ऐलान किया है. सीएम शिवराज ने महिला हॉकी टीम के सदस्यों को 31 -31लाख रुपए देने की घोषणा की है.

Last Updated : Aug 8, 2021, 8:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.