भोपाल। देशभर की 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही सपाक्स पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. सपाक्स पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करने की बात कही है. सपाक्स ने एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन करने की बात अपने घोषणा पत्र में शामिल की है.
सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि. देश में जातिगत आरक्षण के स्थान पर आर्थिक आधार पर आरक्षण की व्यवस्था की जाए. इसके लिए भी उन्होंने अपने घोषणापत्र में मुद्दा बनाया है. भय एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत के साथ-साथ त्वरित न्याय प्रणाली की व्यवस्था करने का वादा भी सपाक्स ने किया है. हीरालाल त्रिवेदी ने कहा है कि देश के विकास के लिए हम दो हमारे दो के प्रमुख संकल्पों के साथ पार्टी को मुद्दा बनाया गया है.
हीरालाल त्रिवेदी ने कहा हम मंदिर मस्जिद पर राजनीति नहीं करते. आज देश की दोनों ही राष्ट्रीय बड़ी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. लेकिन विकास की और किसी पार्टी का ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि सपाक्स पार्टी यदि सत्ता में आती है तो केवल और केवल विकास के मुद्दे पर बात करेगी. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हरिओम गुप्ता ने कहा देश के प्रमुख राजनीतिक दल सत्ता प्राप्ति के लिए जातिगत राजनीति करते हैं. जिसका सपाक्स पार्टी खुला विरोध करती है. उन्होंने कहा सपाक्स पार्टी ने यूपी, बिहार, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्य प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन में उम्मीदवारों को खड़े करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से चुनाव चिन्ह भी प्राप्त कर लिया है.
सपाक्स पार्टी देशभर की 14 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनाव लडाएगी. जिसमें एमपी की चार सीटें, दिल्ली की एक सीट, यूपी की सात सीट, हरियाणा की 2 पर प्रत्याशी उतारेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बनारस से चुनाव लड़ेंगे.