भोपाल। बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा हेमंत करकरे पर दिए गए बयान के बाद से ही लगातार सियासी पारा चढ़ा हुआ है. साध्वी प्रज्ञा पर कांग्रेस लगातार निशाना साध रही है. इसी के चलते एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के फोटो सहित उनके बयान का पोस्टर चस्पा किया है.
पोस्टर में हेमंत करकरे भी नजर आ रहे हैं, जिनकी शहादत को कांग्रेस ने सलामी भी दी है. एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश चौहान ने बताया कि साध्वी प्रज्ञा ने एक ऐसे शख्स को अपमानित किया है, जिसने जनता की सेवा में अपनी शहादत दी है. उन्होंने बताया कि उनके इस बयान से लगता है कि वह मनोरोगी हैं.
कांग्रेस कार्यलय के बाहर लगे पोस्टर में लिखा है 'गेटवेल सून साध्वी जी'. इस पर आकाश चौहान का कहना है कि हमने भगवान से प्रज्ञा जी के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से साध्वी प्रज्ञा बयान दे रही हैं, उससे लगता है कि मनोरोग से पीड़ित हैं. इसलिए एनएसयूआई ने भगवान से प्रार्थना कर 'गेटवेल सून प्रज्ञा जी' का पोस्टर लगाया है.