भोपाल। पहली बार मध्यप्रदेश के लोगों को यातायात के नियमों को जागरूक के लिए मध्य प्रदेश पुलिस बैंड द्वारा सार्वजनिक प्रस्तुति दी जा रही है. जिसमें पुलिस का बैंड सार्वजनिक क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को अपनी प्रस्तुति और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुक कर रहा है. यातायात के प्रति जागरुक पुलिस द्वारा एक महीने का जागरुकता सड़क सुरक्षा महाअभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए मध्य प्रदेश में तरह-तरह के प्रयोग किया जा रहे हैं. इसके लिए पहली भाग बार सार्वजनिक स्थल पर मध्य प्रदेश बैंड प्रस्तुति दी जा रही है. राष्ट्रीय गीतों पर मध्य प्रदेश के डीवी मॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
पुलिस बैंड पर जमकर थिरके युवा
पुलिस बैंड की प्रस्तुति पर युवाओं ने जमकर कर लुफ्त उठते हुए थिरके. पुलिस बैंड द्वारा जय हो, वंदे मातरम, जैसे धुनों की प्रस्तुति दी. पुलिस का कहना है कि इस बैंड ने हमको चलना सिखाया है. हम आपको सड़क पर चलना सीखने के लिये हम अपना बैंड ही लिया है. वही एएसपी संदीप दीक्षित का कहना है कि लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करना है. इसके लिये तरह-तरह से प्रयोग करते रहते हैं इस के लिये इस बार पुलिस बैंड लाकर जागरूक कर रहे है. जागरूकता के लिये अभिनेता अमित सोनी ने भी लोगों को जागरूक करने के लिये लोगों से अपील की है.