भोपाल। कांड पीड़ित संगठनों ने पर्यावरण के लिए काम कर रही दिशा रवि के समर्थन में भोपाल में प्रदर्शन किया. पीड़ितों का कहना है कि सरकार पर्यावरण के लिए काम कर रहे लोगों को परेशान कर रही है और उन्हें बिना किसी कारण के राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर रही है. प्रदर्शनकारियों ने दिशा को ज्लद रिहा करने की मांग की और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
गैस पीड़ित नोशीन खान ने कहा कि सरकार निजी कंपनियो को समर्थन दे रही है. इसकी के खिलाफ आवाज उठाने वाले वालंटियर की आवाज दबाने का काम किया जा रहा है.
दिशा रवि को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से लाकर जेल में बंद इर दिया है. गैस पीड़ित संगठन भी पर्यावरण के लिए काम करता है और लंबे समय से हक की लड़ाई के लिए संघर्ष करता आया है. दिशा रवि युवा नेता हैं जो पर्यावरण के लिए काम कर रही थी. उसकी आवाज दबाने के लिए देश द्रोह का आरोप लगया गया है.
गैस पीड़ितों का आरोप है कि कई साल पहले भी सरकार ने निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए ही गैस कांड के मुख्य आरोपी को देश से बाहर भगा दिया था, जिस कारण आज तक भोपाल की जनता को न्याय नहीं मिल पाया है.