Post Office Senior Citizen Scheme: छगनलाल हाल ही में रिटायर हो गए, रिटायरमेंट फंड के रूप में लाखों रुपय मिले. परिवार खुश था छगनलाल भीलेकिन इतने रुपय घर में रखना सुरक्षित नहीं सोचा फलाने बैंक में जमा कर देते हैं, लेकिन पैसा धीरे-धीरे खाते से खर्च हो जाएगा. फिर सोचा क्यों ना फिक्स्ड डिपाजिट करा दें, 5 साल बाद पैसा बढ़ कर मिलेगा तो बुढ़ापे में काम आयेगा. लेकिन बैंक पहुंचे तो एफडी पर ब्याज दर काफी कम था. अब क्या करें... कहीं आपके साथ भी तो ऐसी ही सिचुएशन नहीं है या चाहते हैं कि आप सीनियर सिटीजन होने के नाते आपका रुपय का अच्छा रिटर्न मिले तो ये जानकारी आपके लिए है.
सबसे अधिक ब्याजदार, बैंक भी पिछड़े: सीनियर सिटीजन के लिए अच्छे ब्याज दर पर फिक्स्ड डिपाजिट की बेहतरीन स्कीम है पोस्ट ऑफिस में, ये है पोस्ट ऑफिस सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम. जिस पर ब्याजदर एसबीआई के 5 साल की एफडी के ब्याजदर से भी ज्यादा है, जहां भारतीय स्टेट बैंक सीनियर सिटिजन्स के लिए 5 वर्ष के फिक्स्ड डिपोजिट पर 7.50 प्रतिशत का सालाना ब्याज देता है, वहीं पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम पर ब्याज 8.20 फीसदी के सालाना ब्याज के साथ मिलती है. उदाहरण के लिए अगर कोई पात्र व्यक्ति इस स्कीम के तहत 1 लाख रुपय निवेश करता है तो उसे 5 वर्ष पूर्ण होने पर मिच्योरिटी के रूप में कुल 1 लाख 50 हजार 471 रुपय मिलेंगे.
एक लाख से तीस लाख तक कर सकते हैं निवेश: वरिष्ठ नागरिकों के लिए पोस्ट ऑफिस में इस स्कीम के लिए 1 हजार रुपय से खाता खोला जा सकता है, वहीं इस योजना में अधिकतम 30 लाख रुपय तक की राशि आप 5 वर्षों के लिए एफडी कर सकते हैं. इस योजना का मिच्योरिटी पीरियड 5 वर्ष का होने से आपका पैसा इतने ही समय के लिए एक मुश्त निवेश किया जा सकता है. इस योजना में ब्याज भी सालाना नहीं, बल्कि क्वाटर्ली यानि तिमाही के आधार दिया जाता है जो प्रत्येक वर्ष अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी महीने के पहले कार्य दिवस में क्रेडिट हो जाता है.
Read More: |
यह है पात्रता का क्राइटेरिया: इस स्कीम के तहत पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खोलने के लिए पात्रता 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए है, हालांकि नौकरी में वीआरएस लेने वाले ऐसा व्यक्ति जिसकी उम्र 55 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो और 60 साल से कम हो, वह भी इस स्कीम के लिए पात्र होता है. साथ ही रक्षा विभाग से सेवानिवृत होने वाले व्यक्ति भी इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं, बशर्ते उनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम हो. साथ ही साथ उन्हें रिटायर होने के बाद एक महीने के भीतर ही इसके लिए आवेदन कर अकाउंट खुलवाना अनिवार्य है.
प्रीमिच्योर विड्रॉअल पर कटती है इतनी पेनल्टी: किसी कारण वश इस एफडी को तुड़वाना चाहते हैं तो कुछ पेनल्टी चुकाकर एफडी को तुड़वाया जा सकता है, हालांकि इसके साथ-साथ पेनल्टी के बारे में भी ये जानना जरूरी है की पेनल्टी कितनी होगी. तो आपको बता दें कि इस स्कीम के तहत अगर आप खाता खोलने के एक वर्ष पूर्ण होने से पहले अकाउंट क्लोज कराते हैं, तो प्रीमेच्योर विड्रॉअल पर ब्याज नहीं दिया जाएगा. एक साल पूर्ण होने के बाद विड्रॉअल करने पर खाते में जमा की गई राशि का 1.50 प्रतिशत शुल्क काटा जाएगा, वहीं दो साल पूरे होने के बाद इसे खत्म कराने पर 1% राशि पेनल्टी के रूप में काटी जाएगी.