ETV Bharat / state

एम्स के डाॅक्टरों से बदसलूकी पुलिसकर्मियों को पड़ी भारी, एसपी ने किया लाइन अटैच

भोपाल में एम्स डॉक्टर्स से मारपीट के मामले में पुलिसकर्मा को लाइन अटैच कर दिया गया है. कल दोनों डॉक्टरों को पुलिस ने रोककर उनसे मारपीट की थी.

policeman-beat-doctors-in-bhopal
डाॅक्टर से बदसलूकी पड़ी भारी
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 7:09 PM IST

भोपाल। राजधानी के एम्स अस्पताल में ड्यूटी से लौट रहे दो डाॅक्टर्स से पुलिसकर्मियों को बदसलूकी भारी पड़ गई. मामले में पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया गया है. दरअसल बुधवार रात एम्स में ड्यूटी से लौटकर घर जा रहीं डाॅ रिपुपर्णा और उनके साथी डाॅक्टर युवराज की स्कूटी को रोककर पुलिसकर्मी ने पहले पूछताछ की और फिर यह कहते हुए मारपीट कर दी कि इसी तरह घूमने की वजह से देश में कोरोना फैल रहा है.

policeman beat  doctors in bhopal
एसपी का आदेश

हालांकि पूछताछ के दौरान दोनों डाॅक्टर्स ने अपने हाॅस्पिटल के आई कार्ड बताते हुए कहा था कि वो एम्स ओपीडी में ड्यूटी करके लौट रहे हैं. मारपीट में दोनों डॉक्टर को चोटें भी आई थीं. जिसके बाद एम्स रेसीडेंट डाॅक्टर्स एसोसिएशन ने इसकी लिखित शिकायत एम्स डायरेक्टर से की थी.

भोपाल। राजधानी के एम्स अस्पताल में ड्यूटी से लौट रहे दो डाॅक्टर्स से पुलिसकर्मियों को बदसलूकी भारी पड़ गई. मामले में पुलिसकर्मी को लाइन अटैच कर दिया गया है. दरअसल बुधवार रात एम्स में ड्यूटी से लौटकर घर जा रहीं डाॅ रिपुपर्णा और उनके साथी डाॅक्टर युवराज की स्कूटी को रोककर पुलिसकर्मी ने पहले पूछताछ की और फिर यह कहते हुए मारपीट कर दी कि इसी तरह घूमने की वजह से देश में कोरोना फैल रहा है.

policeman beat  doctors in bhopal
एसपी का आदेश

हालांकि पूछताछ के दौरान दोनों डाॅक्टर्स ने अपने हाॅस्पिटल के आई कार्ड बताते हुए कहा था कि वो एम्स ओपीडी में ड्यूटी करके लौट रहे हैं. मारपीट में दोनों डॉक्टर को चोटें भी आई थीं. जिसके बाद एम्स रेसीडेंट डाॅक्टर्स एसोसिएशन ने इसकी लिखित शिकायत एम्स डायरेक्टर से की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.