ETV Bharat / state

पीएम मोदी की सलाह, रणनीति में बदलाव कर MP दे सकता है कोरोना को मात !

author img

By

Published : May 20, 2021, 4:32 PM IST

Updated : May 20, 2021, 5:54 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 10 राज्यों के अधिकारियों से बातचीत कीं. इस दौरान उन्होंने कोरोना मात देने के लिए रणनीति में बदलाव देने पर जोर दिया. ऐसे में एमपी में जिलाधिकारी रणनीति में बदलाव कर कोरोना को मात दे सकते हैं.

pm modi shivraj singh chauhan
पीएम मोदी शिवराज सिंह चौहान

भोपाल। काल बनकर आया कोरोना संक्रमण लगातार अपना रूप बदल रहा है. हर लहर में इसके प्रभाव और प्रभावी होते जा रहे हैं. केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर हर संभव कदम उठा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 राज्यों के जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कीं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से कोरोना अपने संक्रमण की दर को बदल रहा है, ठीक उसी तरह हमारी रणनीति भी उत्परिवर्तित होनी चाहिए. इन 10 राज्यों को जिला अधिकारियों से बातचीत में पीएम मोदी लगातार नयापन और डायनिमक रणनीति पर चर्चा कर रहे थे. ऐसे में शिवराज सरकार भी प्रदेश में कोरोना को लेकर बनी रणनीति में बदलाव कर संक्रमण को मात दे सकती है.

बदलाव से तोड़ सकते हैं संक्रमण की चैन
बैठक में छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में मध्य प्रदेश के जिला अधिकारी नहीं थे, लेकिन आज की पीएम मोदी की अन्य जिलाधिकारियों से बैठक राज्य सरकार के लिए भी महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी ने बैठक में जिन बिंदुओं पर जोर डाला, उन पर राज्य के अधिकारी काम करके कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ सकते हैं.

देश में कम हो रहे हैं एक्टिव केसः पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में कहा कि बीते कुछ समय से देश में कोरोना के एक्टिव केस कम होना शुरू हो गए हैं, लेकिन डेढ़ वर्षों में आपने यह अनुभव किया होगा, कि जब तक ये संक्रमण माइनर स्केल पर भी मौजूद रहेगा, तब तक चुनौती बना रहेगा. फील्ड में किए गए कार्यों से, आपके अनुभवों और फीडबैक्स से ही वास्तविक और प्रभावी नीतियां बनाने में मदद मिलती है. पीएम ने कहा कि टीकाकरण की रणनीति में भी हर स्तर पर राज्यों और अनेक स्टेकहोल्डर से मिलने वाले सुझावों को शामिल करके आगे बढ़ाया जा रहा है.

मध्य प्रदेश में रणनीति बदलने की आवश्यकता
पीएम मोदी ने कहा कि पिछली महामारी हो या फिर वर्तमान, हर महामारी ने हमें एक बात सिखाई है, महामारी से डील करने के तौर-तरीकों में निरंतर बदलाव. उन्होंने कहा कि रणनीति में निरंतर नयापन और बदलाव जरूरी है. कोरोना वायरस अपना स्वरूप बदलने में माहिर है, तो हमारे तरीके और रणनीतियां भी डायनिमक होनी चाहिए. ऐसे में मध्य प्रदेश में अधिकारियों को अपनी पुरानी रणनीति छोड़कर नई रणनीति बनानी चाहिए. वैसे तो सरकार ने गांव में कोरोना को मात देने के लिए किल कोरोना अभियान चलाया हुआ है. इसके बावजूद गांवों में कोरोना संक्रमण की दर उस हद तक कम नहीं हुई, इसके लिए नयापन और स्ट्रेटजी में बदलाव की आवश्यकता है.

10 राज्यों के डीएम और सीएम से संवाद में पीएम बोले- गांव-गांव जाकर जागरूकता फैलानी है

बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी मंगलवार को राज्यों और जिलों के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फेंस के माध्यम से संवाद कर चुके हैं. संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों पर बहुत ध्यान देना होगा.

भोपाल। काल बनकर आया कोरोना संक्रमण लगातार अपना रूप बदल रहा है. हर लहर में इसके प्रभाव और प्रभावी होते जा रहे हैं. केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर हर संभव कदम उठा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 राज्यों के जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कीं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से कोरोना अपने संक्रमण की दर को बदल रहा है, ठीक उसी तरह हमारी रणनीति भी उत्परिवर्तित होनी चाहिए. इन 10 राज्यों को जिला अधिकारियों से बातचीत में पीएम मोदी लगातार नयापन और डायनिमक रणनीति पर चर्चा कर रहे थे. ऐसे में शिवराज सरकार भी प्रदेश में कोरोना को लेकर बनी रणनीति में बदलाव कर संक्रमण को मात दे सकती है.

बदलाव से तोड़ सकते हैं संक्रमण की चैन
बैठक में छत्तीसगढ़, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में मध्य प्रदेश के जिला अधिकारी नहीं थे, लेकिन आज की पीएम मोदी की अन्य जिलाधिकारियों से बैठक राज्य सरकार के लिए भी महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी ने बैठक में जिन बिंदुओं पर जोर डाला, उन पर राज्य के अधिकारी काम करके कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ सकते हैं.

देश में कम हो रहे हैं एक्टिव केसः पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में कहा कि बीते कुछ समय से देश में कोरोना के एक्टिव केस कम होना शुरू हो गए हैं, लेकिन डेढ़ वर्षों में आपने यह अनुभव किया होगा, कि जब तक ये संक्रमण माइनर स्केल पर भी मौजूद रहेगा, तब तक चुनौती बना रहेगा. फील्ड में किए गए कार्यों से, आपके अनुभवों और फीडबैक्स से ही वास्तविक और प्रभावी नीतियां बनाने में मदद मिलती है. पीएम ने कहा कि टीकाकरण की रणनीति में भी हर स्तर पर राज्यों और अनेक स्टेकहोल्डर से मिलने वाले सुझावों को शामिल करके आगे बढ़ाया जा रहा है.

मध्य प्रदेश में रणनीति बदलने की आवश्यकता
पीएम मोदी ने कहा कि पिछली महामारी हो या फिर वर्तमान, हर महामारी ने हमें एक बात सिखाई है, महामारी से डील करने के तौर-तरीकों में निरंतर बदलाव. उन्होंने कहा कि रणनीति में निरंतर नयापन और बदलाव जरूरी है. कोरोना वायरस अपना स्वरूप बदलने में माहिर है, तो हमारे तरीके और रणनीतियां भी डायनिमक होनी चाहिए. ऐसे में मध्य प्रदेश में अधिकारियों को अपनी पुरानी रणनीति छोड़कर नई रणनीति बनानी चाहिए. वैसे तो सरकार ने गांव में कोरोना को मात देने के लिए किल कोरोना अभियान चलाया हुआ है. इसके बावजूद गांवों में कोरोना संक्रमण की दर उस हद तक कम नहीं हुई, इसके लिए नयापन और स्ट्रेटजी में बदलाव की आवश्यकता है.

10 राज्यों के डीएम और सीएम से संवाद में पीएम बोले- गांव-गांव जाकर जागरूकता फैलानी है

बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी मंगलवार को राज्यों और जिलों के अधिकारियों से वीडियो कॉन्फेंस के माध्यम से संवाद कर चुके हैं. संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों पर बहुत ध्यान देना होगा.

Last Updated : May 20, 2021, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.