ETV Bharat / state

विंध्य को सौगात देने पहुंचे PM मोदी के भाषण में छिंदवाड़ा मॉडल,अप्रत्यक्ष रूप से कमलनाथ पर निशाना - PM मोदी के भाषण में छिंदवाड़ा मॉडल

विंध्य क्षेत्र में सौगातों का पिटारा खोलने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छिंदवाड़ा का जिक्र करके अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर सीधा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने शुरू से ही गांवों की अनदेखी की. गांवों में पंचायती राज का असर 2014 के बाद ही देखा गया.

PM Modi gift Vindhya visit Rewa
विंध्य को सौगात देने पहुंचे PM मोदी अप्रत्यक्ष रूप से कमलनाथ पर निशाना
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 2:23 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के रीवा में आवास के साथ ही जल, जीवन मिशन के तहत हर घर में पानी और 2300 करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं की सौगात देने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का नाम लिए बगैर छिंदवाड़ा का जिक्र किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उहोंने कहा कि छिंदवाड़ा के जिन लोगों पर आपने लंबे समय तक भरोसा किया, वो इस क्षेत्र के विकास को लेकर इतने उदासीन क्यों रहे. क्योंकि वे जिस पार्टी के लोग हैं, उन्हीं लोगों ने आजादी के बाद देश के ग्रामीण लोगों का भरोसा तोड़ा.

कांग्रेस पर बोला हमला : पीएम मोदी ने कहा कि इसके लिए सिर्फ कांग्रेस जिम्मेदार है. सबसे ज्यादा समय तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस ने गांवों के साथ सौतेला व्यवहार किया. कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूज्य बापू कहते थे कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है, लेकिन कांग्रेस ने गांधी के विचारों को ही अनसुना कर दिया. 90 के दशक में पंचायती राज के नाम पर केवल खानापूर्ति की. पीएम मोदी ने डबल इंजन की सरकार के काम गिनाए. इस दौरान मध्यप्रदेश में कुछ माह होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने कांग्रेस को घेरा.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

छिंदवाड़ा मॉडल की ओट में तंज : पीएम मोदी ने छिंदवाड़ा का जिक्र करते हुए कमलनाथ का नाम लिए बगैर जोरदार हमला बोला. मोदी ने कहा कि आजादी के बाद देश में जिनकी सरकार रही, उन्होंने गांवों को प्राथामिकताओं में सबसे निचली पायदान पर रखा. उनके साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया. 2014 के बाद से देश ने अपनी पंचायतों के सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया. आज इसके परिणाम नजर आ रहे हैं. आज भारत की पंचायतें गांवों के विकास की प्राणवायु बनकर उभर रही हैं. 90 के दशक में पंचायती राज के नाम पर खानापूर्ति हुई. 2014 के बाद से देश में पंचायतों के सशक्तीकरण का बीड़ा उठाया गया. आज इसके परिणाम दिखाई दे रहे हैं.

भोपाल। मध्यप्रदेश के रीवा में आवास के साथ ही जल, जीवन मिशन के तहत हर घर में पानी और 2300 करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं की सौगात देने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का नाम लिए बगैर छिंदवाड़ा का जिक्र किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उहोंने कहा कि छिंदवाड़ा के जिन लोगों पर आपने लंबे समय तक भरोसा किया, वो इस क्षेत्र के विकास को लेकर इतने उदासीन क्यों रहे. क्योंकि वे जिस पार्टी के लोग हैं, उन्हीं लोगों ने आजादी के बाद देश के ग्रामीण लोगों का भरोसा तोड़ा.

कांग्रेस पर बोला हमला : पीएम मोदी ने कहा कि इसके लिए सिर्फ कांग्रेस जिम्मेदार है. सबसे ज्यादा समय तक सत्ता में रहने वाली कांग्रेस ने गांवों के साथ सौतेला व्यवहार किया. कांग्रेस पर सीधा हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूज्य बापू कहते थे कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है, लेकिन कांग्रेस ने गांधी के विचारों को ही अनसुना कर दिया. 90 के दशक में पंचायती राज के नाम पर केवल खानापूर्ति की. पीएम मोदी ने डबल इंजन की सरकार के काम गिनाए. इस दौरान मध्यप्रदेश में कुछ माह होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने कांग्रेस को घेरा.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

छिंदवाड़ा मॉडल की ओट में तंज : पीएम मोदी ने छिंदवाड़ा का जिक्र करते हुए कमलनाथ का नाम लिए बगैर जोरदार हमला बोला. मोदी ने कहा कि आजादी के बाद देश में जिनकी सरकार रही, उन्होंने गांवों को प्राथामिकताओं में सबसे निचली पायदान पर रखा. उनके साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया. 2014 के बाद से देश ने अपनी पंचायतों के सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया. आज इसके परिणाम नजर आ रहे हैं. आज भारत की पंचायतें गांवों के विकास की प्राणवायु बनकर उभर रही हैं. 90 के दशक में पंचायती राज के नाम पर खानापूर्ति हुई. 2014 के बाद से देश में पंचायतों के सशक्तीकरण का बीड़ा उठाया गया. आज इसके परिणाम दिखाई दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.