ETV Bharat / state

मुस्लिम समुदाय की आपत्तिः 'जिहाद एक पवित्र शब्द, धर्म विशेष को टारगेट कर रही सरकार' - Opinion of Muslim community on Love Jihad

शिवराज सरकार ने लव जिहाद को लेकर कानून बनाने की घोषणा की है. इसको मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जिहाद शब्द की गलत व्याख्या माना है और इस पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि सरकार एक धर्म विशेष को लेकर कानून बनाना चाहती है, जो सही नहीं है.

Muslim community opinion on love jihad
लव जिहाद पर मुस्लिम समुदाय की राय
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 7:15 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार अगले विधानसभा सत्र में लव जिहाद के खिलाफ विधेयक लाने की योजना बना रही है. जिसमें प्रलोभन और बहलाकर जबरन शादी या फिर धर्मांतरण करवाने पर 5 साल के कठोर कारावास का प्रावधान होगा. यह अपराध गैर जमानती भी हो सकता है. जबरन धर्मांतरण से हुए हुई शादी को शून्य घोषित किए जाने का भी इसमें प्रावधान रहेगा. सरकार ने विधेयक का ड्राफ्ट तैयार करना शुरू कर दिया है. जिसके बारे में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पहले ही बता चुके हैं. इस बारे में मुस्लिम समाज की ओर से मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ का कहना है कि लव जिहाद शब्द का उपयोग आपत्तिजनक है. सरकार केवल एक खास समुदाय को टारगेट करने के लिए इस तरह का कानून लेकर आ रही है.

लव जिहाद पर मुस्लिम समुदाय की राय

'लव जिहाद शब्द पर आपत्ति'

मुस्लिम विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद माहिर कहते हैं कि सबसे बड़ी बात यह है कि हिंदुस्तान पहला देश है जहां धर्म को लेकर धर्मांतरण कानून बनाया गया है. दुनिया में कहीं भी इस तरह का कोई कानून नहीं है. कानून बनते रहते हैं और उनमें संशोधन भी होते हैं.मध्यप्रदेश में भी 1968 में धर्म स्वतंत्रता कानून बना हुआ है, जिसके अंदर 2 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है. हमारा कहना है कि आप उसे ही मजबूत करें. लेकिन आप एक खास शब्द जिहाद का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं, जिहाद का जिक्र पवित्र कुरान के अंदर आया है और उसे 2 तरीके से बताया गया है. जिहाद माता-पिता से ताल्लुक रखते हैं, धंधे से ताल्लुक रखते हैं. मेरा कहना यह है कि आप जिहाद शब्द का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं और कानून में इसकी व्याख्या क्या करेंगे.

'सख्ती से लागू हो कानून'

बीजेपी के अल्पसंख्यक शाखा के सदस्य तौफीक खान कहते हैं कि लव जिहाद शब्द अंग्रेजी और अरबी के दो शब्दों से मिलकर बनाया गया है. जिसका उपयोग मुस्लिम समाज को कई वर्षों से बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. अगर हिंदू लड़की मुस्लिम लड़के से शादी करती है तो उसे लव जिहाद का नाम देकर बहुत बदनाम किया जाता है, परिवार को परेशान किया जाता है. यदि सरकार ऐसा कानून लेकर आ रही है जिस कानून से डर पैदा हो, इस तरीके के जो कार्य करते हैं जो लोग अपने मजहब, अपने परिवार,अपने खानदान की लड़की को छोड़ कर गैर मुस्लिम में शादी कर लेते हैं. इससे उनका परिवार भी बिछड़ता है और परिवार के ऊपर आपत्ति आती रहती है. इसके अलावा हमारे कौम की बहनें भी ओवर ऐज होती जा रही हैं, उनकी शादियां नहीं हो रहीं हैं. यह कानून बनना चाहिए और सख्ती से इसका पालन किया जाना चाहिए.

'सरकार अपना रही दोहरे मापदंड'

मुनव्वर खान का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में लव जिहाद के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था हम चाहते है कि देश में अंतरजातीय, अंतरधार्मिक विवाह बढ़ें. इससे देश के अंदर खूबसूरती बढ़ती है. अगर कोई मुसलमान गैर मुस्लिम लड़की से शादी करता है तो उसे लव जिहाद का नाम दे दिया जाता है पर यदि हिन्दू लड़का किसी मुस्लिम लड़की से शादी करता है तो उसे घर वापसी का नाम दिया जाता है. यह दोहरा चरित्र सामने आता है सरकार का. अगर आपको चाहिए तो आप धर्म का नाम हटाकर कानून बनाइए, सारे समाजों के लिए. क्या जैन, ठाकुर समाज,हरिजन समाज के खिलाफ भी यही कानून लागू करेंगें. सुप्रीम कोर्ट इस कानून को लागू नहीं करने देगा.

ये भी पढ़ेंःदेश में बवाल, मध्यप्रदेश में उबाल, लव जिहाद कानून पर एमपी में सियासी सवाल !

'सरकार की नियत में खोट'

मुजाहिद अली खान का कहना है कि कानून किसी भी गलत बात को खत्म करने के लिए बनता है तो उसका स्वागत है पर किसी के धर्म के आधार पर कानून नहीं बनाया जा सकता.यहां कानून बनाने के लिए जो शब्द लिया गया है. लव जिहाद तो इसे इस्तेमाल करने की क्या जरूरत पड़ी, आप इंटरकास्ट मैरिज कानून भी बना सकते थे. इसका मतलब यह है कि कहीं न कहीं आपके दिमाग में गंदगी बैठी हुई है, किसी खास समुदाय को टारगेट करना है. इसीलिए उनके शब्दकोष से एक शब्द चुराकर कानून में डाल दो, ताकि वह उथल-पुथल होती रहे. इससे सरकार की नीयत साफ दिखाई पड़ती है. हम इस तरह के कानून का विरोध करते हैं.

पहले भी लाया जा चुका इस तरह का कानून

बता दें कि इससे पहले भी साल 2013 में भी शिवराज सरकार ने धर्मांतरण के खिलाफ मौजूदा कानून में संशोधन कर उसे और ज्‍यादा सख्त किया था. तब भी इस बात पर काफी बवाल मचा था.वहीं अगर भारत सरकार के कानूनों की बात की जाए तो स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत अलग-अलग धर्म के 2 बालिग युवक-युवती बिना धर्म परिवर्तन किए शादी कर सकते हैं. हालांकि इस एक्ट में भी कुछ खामियां हैं, जिन पर समय-समय में आपत्तियां उठती रहतीं हैं.

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार अगले विधानसभा सत्र में लव जिहाद के खिलाफ विधेयक लाने की योजना बना रही है. जिसमें प्रलोभन और बहलाकर जबरन शादी या फिर धर्मांतरण करवाने पर 5 साल के कठोर कारावास का प्रावधान होगा. यह अपराध गैर जमानती भी हो सकता है. जबरन धर्मांतरण से हुए हुई शादी को शून्य घोषित किए जाने का भी इसमें प्रावधान रहेगा. सरकार ने विधेयक का ड्राफ्ट तैयार करना शुरू कर दिया है. जिसके बारे में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पहले ही बता चुके हैं. इस बारे में मुस्लिम समाज की ओर से मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ का कहना है कि लव जिहाद शब्द का उपयोग आपत्तिजनक है. सरकार केवल एक खास समुदाय को टारगेट करने के लिए इस तरह का कानून लेकर आ रही है.

लव जिहाद पर मुस्लिम समुदाय की राय

'लव जिहाद शब्द पर आपत्ति'

मुस्लिम विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद माहिर कहते हैं कि सबसे बड़ी बात यह है कि हिंदुस्तान पहला देश है जहां धर्म को लेकर धर्मांतरण कानून बनाया गया है. दुनिया में कहीं भी इस तरह का कोई कानून नहीं है. कानून बनते रहते हैं और उनमें संशोधन भी होते हैं.मध्यप्रदेश में भी 1968 में धर्म स्वतंत्रता कानून बना हुआ है, जिसके अंदर 2 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है. हमारा कहना है कि आप उसे ही मजबूत करें. लेकिन आप एक खास शब्द जिहाद का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं, जिहाद का जिक्र पवित्र कुरान के अंदर आया है और उसे 2 तरीके से बताया गया है. जिहाद माता-पिता से ताल्लुक रखते हैं, धंधे से ताल्लुक रखते हैं. मेरा कहना यह है कि आप जिहाद शब्द का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं और कानून में इसकी व्याख्या क्या करेंगे.

'सख्ती से लागू हो कानून'

बीजेपी के अल्पसंख्यक शाखा के सदस्य तौफीक खान कहते हैं कि लव जिहाद शब्द अंग्रेजी और अरबी के दो शब्दों से मिलकर बनाया गया है. जिसका उपयोग मुस्लिम समाज को कई वर्षों से बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. अगर हिंदू लड़की मुस्लिम लड़के से शादी करती है तो उसे लव जिहाद का नाम देकर बहुत बदनाम किया जाता है, परिवार को परेशान किया जाता है. यदि सरकार ऐसा कानून लेकर आ रही है जिस कानून से डर पैदा हो, इस तरीके के जो कार्य करते हैं जो लोग अपने मजहब, अपने परिवार,अपने खानदान की लड़की को छोड़ कर गैर मुस्लिम में शादी कर लेते हैं. इससे उनका परिवार भी बिछड़ता है और परिवार के ऊपर आपत्ति आती रहती है. इसके अलावा हमारे कौम की बहनें भी ओवर ऐज होती जा रही हैं, उनकी शादियां नहीं हो रहीं हैं. यह कानून बनना चाहिए और सख्ती से इसका पालन किया जाना चाहिए.

'सरकार अपना रही दोहरे मापदंड'

मुनव्वर खान का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में लव जिहाद के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था हम चाहते है कि देश में अंतरजातीय, अंतरधार्मिक विवाह बढ़ें. इससे देश के अंदर खूबसूरती बढ़ती है. अगर कोई मुसलमान गैर मुस्लिम लड़की से शादी करता है तो उसे लव जिहाद का नाम दे दिया जाता है पर यदि हिन्दू लड़का किसी मुस्लिम लड़की से शादी करता है तो उसे घर वापसी का नाम दिया जाता है. यह दोहरा चरित्र सामने आता है सरकार का. अगर आपको चाहिए तो आप धर्म का नाम हटाकर कानून बनाइए, सारे समाजों के लिए. क्या जैन, ठाकुर समाज,हरिजन समाज के खिलाफ भी यही कानून लागू करेंगें. सुप्रीम कोर्ट इस कानून को लागू नहीं करने देगा.

ये भी पढ़ेंःदेश में बवाल, मध्यप्रदेश में उबाल, लव जिहाद कानून पर एमपी में सियासी सवाल !

'सरकार की नियत में खोट'

मुजाहिद अली खान का कहना है कि कानून किसी भी गलत बात को खत्म करने के लिए बनता है तो उसका स्वागत है पर किसी के धर्म के आधार पर कानून नहीं बनाया जा सकता.यहां कानून बनाने के लिए जो शब्द लिया गया है. लव जिहाद तो इसे इस्तेमाल करने की क्या जरूरत पड़ी, आप इंटरकास्ट मैरिज कानून भी बना सकते थे. इसका मतलब यह है कि कहीं न कहीं आपके दिमाग में गंदगी बैठी हुई है, किसी खास समुदाय को टारगेट करना है. इसीलिए उनके शब्दकोष से एक शब्द चुराकर कानून में डाल दो, ताकि वह उथल-पुथल होती रहे. इससे सरकार की नीयत साफ दिखाई पड़ती है. हम इस तरह के कानून का विरोध करते हैं.

पहले भी लाया जा चुका इस तरह का कानून

बता दें कि इससे पहले भी साल 2013 में भी शिवराज सरकार ने धर्मांतरण के खिलाफ मौजूदा कानून में संशोधन कर उसे और ज्‍यादा सख्त किया था. तब भी इस बात पर काफी बवाल मचा था.वहीं अगर भारत सरकार के कानूनों की बात की जाए तो स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत अलग-अलग धर्म के 2 बालिग युवक-युवती बिना धर्म परिवर्तन किए शादी कर सकते हैं. हालांकि इस एक्ट में भी कुछ खामियां हैं, जिन पर समय-समय में आपत्तियां उठती रहतीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.