भोपाल। राजधानी में हर छह महीने में लगने वाली नेशनल लोक अदालत में आज मध्य प्रदेश के सबसे बड़े लेनदेन के मामले का समझौता किया गया. जिसमें लोक अदालत ने चिरायु से वसूली कराते हुए रक्षा बिल्डर को 13 करोड़ रुपए सौंप दिए.
दरअसल रक्षा बिल्डर ने 2013 में चिरायु पर 13 करोड़ रुपए का चेक बाउंस का मामला दर्ज कराया था. मामला लगातार भोपाल कोर्ट में चलता रहा. लेकिन पिछले साल यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था. सुप्रीम कोर्ट ने जल्द ही निपटारा करने की बात कही थी और मामले को लोक अदालत में भेज दिया. इसमें लगातार सुनवाई चल रही थी. वहीं मामले की मध्यस्थता लोक अदालत द्वारा की गई और लोक अदालत ने समझौता कराकर चिरायु से वसूली कराते हुए रक्षा बिल्डर को 13 करोड़ रुपए सौंप दिए.