भोपाल। जिले की बेरसिया नगर पालिका में विकास कार्यो के समीक्षा के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. लेकिन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग भी पहुंचे. जिसके बाद लोगों ने जनप्रतिनिधियों से ही सवाल पूछना शुरू कर दिया. जिसके बाद नपा अध्यक्ष राजमल गुप्ता, पार्षद राजू धाकड़, सीएमओ निरुपमा शाह समेत अधिकारी नजर बचाकर कार्यक्रम छोड़ भाग गए.
नगर पालिका का कार्यकाल पूरा होने को है. ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष ने बसई स्थित वार्ड-4 में विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें पार्षद राजू धाकड़ ने विकास कार्यो को जनता के बीच गिनाना शुरू किया. तभी जनता ने मौके पर मौजूद परिषद के अध्यक्ष और नगर पालिका के अधिकारियों के सामने विकास नहीं होने जैसी समस्या आवास, सड़क, पानी, नालियों की गंदगी जैसी बातों को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही पार्षद राजू धाकड़ नपा अध्यक्ष राजमल गुप्ता सीएमओ निरुपमा शाह समेत अधिकारियों को घेर लिया. आनन फानन में अध्यक्ष पार्षद समेत अधिकारियों को वहां से नजर बचाकर कार्यक्रम से भाग गए.