ETV Bharat / state

MP Weather Update: मानसून की गतिविधियों पर क्यों लगा ब्रेक, जानिए मध्यप्रदेश के किन जिलों में कैसी रहेगी मौसम की चाल - कोई मजबूत वेदर सिस्टम नहीं

मध्यप्रदेश में मानसून की गतिविधियां एक प्रकार से ठप पड़ गई हैं. प्रदेश में कहीं भी ऐसा कोई मजबूत वेदर सिस्टम नहीं है, जिससे अच्छी बारिश की संभावना बन सके. हालांकि कुछ जिलों में हल्की-फुल्की बारिश लोकल सिस्टम के कारण हो सकती है. मध्यप्रदेश मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर के पहले सप्ताह तक कोई मजबूत वेदर सिस्टम बनता नहीं दिख रहा.

MP Weather Update
मध्यप्रदेश में मानसून की गतिविधियों पर क्यों लगा ब्रेक
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 2:19 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोई मजबूत वेदर सिस्टम सक्रिय न होने से किसी भी जिले में भारी बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि कुछ जिलों में हल्की बारिश शनिवार को भी हो सकती है. अगस्त के अंत तक एक बार अगर फिर से बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनेगा तो कहीं-कहीं तेज बारिश होगी. प्रदेश में शुक्रवार को भी कई जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. रीवा, सागर, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है.

अगले सप्ताह तक तेज बारिश नहीं : मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 7 दिन तक भारी बारिश की संभावना नहीं है. प्रदेश के कुछ जिलों में अभी रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहेगा. राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की बारिश की सम्भवना जताई जा रही है. अगले 24 घंटो में प्रदेश के रीवा, सतना, सागर, शहडोल में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. अन्य जगहों पर बूंदाबांदी के आसार हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

मजबूत वेदर सिस्टम नहीं : ऐसे में लगता है कि अब धीरे- धीरे मानसून की गतिविधियां कमजोर हो रही हैं. प्रदेश में अभी मानसून की टर्फ लाइन के वापस से हिमालय की तरफ चली गई है, जिसके चलते भी प्रदेश व उससे लगे राज्यों में बारिश का दौर अभी कुछ समय तक थम जाएगा. उसके बाद सितंबर के दूसरे सप्ताह में बारिश का दौर शरू हो सकता है. भोपाल के मौसम वैज्ञानिक डॉ.वेदप्रकाश सिंह का कहना है कि फिलहाल कोई भी मजबूत सिस्टम एक्टिव नहीं है. इसलिए प्रदेश में बारिश की गतिविधियां घट गई हैं.

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोई मजबूत वेदर सिस्टम सक्रिय न होने से किसी भी जिले में भारी बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि कुछ जिलों में हल्की बारिश शनिवार को भी हो सकती है. अगस्त के अंत तक एक बार अगर फिर से बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनेगा तो कहीं-कहीं तेज बारिश होगी. प्रदेश में शुक्रवार को भी कई जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई. रीवा, सागर, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है.

अगले सप्ताह तक तेज बारिश नहीं : मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 7 दिन तक भारी बारिश की संभावना नहीं है. प्रदेश के कुछ जिलों में अभी रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहेगा. राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी और हल्की बारिश की सम्भवना जताई जा रही है. अगले 24 घंटो में प्रदेश के रीवा, सतना, सागर, शहडोल में कई जगहों पर बारिश होने की संभावना है. अन्य जगहों पर बूंदाबांदी के आसार हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

मजबूत वेदर सिस्टम नहीं : ऐसे में लगता है कि अब धीरे- धीरे मानसून की गतिविधियां कमजोर हो रही हैं. प्रदेश में अभी मानसून की टर्फ लाइन के वापस से हिमालय की तरफ चली गई है, जिसके चलते भी प्रदेश व उससे लगे राज्यों में बारिश का दौर अभी कुछ समय तक थम जाएगा. उसके बाद सितंबर के दूसरे सप्ताह में बारिश का दौर शरू हो सकता है. भोपाल के मौसम वैज्ञानिक डॉ.वेदप्रकाश सिंह का कहना है कि फिलहाल कोई भी मजबूत सिस्टम एक्टिव नहीं है. इसलिए प्रदेश में बारिश की गतिविधियां घट गई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.