भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेड़ को कटने से बचाने के लिए एक सड़क की दिशा बदली जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसको लेकर वीडियो जारी कर पेड़ न काटे जाने के निर्देश दिए हैं. दरअसल पीपल और बरगद के दो पेड़ को कटने से बचाने के लिए स्थानीय बच्चों और महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया था. मामला संज्ञान में आने के बाद सीएम शिवराज ने पेड़ को कटने से बचाने के लिए सड़क की दिशा बदलने के लिए निर्देश दिए हैं.
![CM decided to save](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bho-03-cm-ped-pkg-7205554_07062023202628_0706f_1686149788_1079.jpeg)
वीडियो जारी कर दिए निर्देश: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने वीडियो में कहा कि भोपाल के बाग सेवनिया इलाके में विश्वकर्मा मंदिर के पीछे पीपल और बरगद के 20 साल पुराने दो पेड़ हैं. सड़क के चौड़ीकरण के चलते पीडब्ल्यूडी विभाग ने इन दोनों पेड़ों को हटाने का निर्णय लिया था, लेकिन आज मैंने देखा कि वहां के रहवासी, माता-बहनें उन पेड़ों को वहां से हटाने का विरोध कर रही हैं. वह महिलाएं उन पेड़ों की पूजा भी करती थी. मैं बाग सेवनिया निवासियों को आश्वस्त करता हूं कि पेड़ वहां से नहीं हटेंगे. पूजा यथावत चलेगी, सड़क ही वहां से डायवर्ट कर दी जाएगी. यह निर्देश मैंने दे दिए हैं. सीएम ने कहा कि यह याद रखें कि पर्यावरण बचाने और पेड़ बचाने ऐसे अभियान जारी रखें. सीएम ने लोगों से अपने जन्मदिन पर एक पेड़ लगाने की भी अपील की.
-
पेड़ नहीं कटेंगे, सड़क हटेगी। pic.twitter.com/T5mYnuCjVH
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पेड़ नहीं कटेंगे, सड़क हटेगी। pic.twitter.com/T5mYnuCjVH
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 7, 2023पेड़ नहीं कटेंगे, सड़क हटेगी। pic.twitter.com/T5mYnuCjVH
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 7, 2023
कुछ खबरें यहां पढ़ें |
स्थानीय लोगों से जताई खुशी: उधर सीएम के इस फैसले के बाद स्थानीय लोगों ने खुशी जताई है. स्थानीय निवासी उमाशंकर तिवारी ने कहा कि मुझे खुशी है कि सरकार के मुखिया ने बच्चों और महिलाओं की बात को इतना गंभीरता से सुना और उसका फैसला लिया. दरअसल भोपाल के बाग सेवनिया इलाके में सड़क के चौड़ीकरण के चलते कई पेड़ों को काटा जा रहा है. इसको लेकर लगातार स्थानीय लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था.