भोपाल। भाजपा की फायर ब्रांड नेता और अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाली भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने सुबह होने वाली अजान को लेकर आपत्ति जताई है. सांसद ने कहा कि सुबह की आवाजों से न सिर्फ बीमार परेशान होते हैं बल्कि साधना भी भंग हो जाती है.
अजान से नींद होती है हराम
एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबधित करते हुए साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि सुबह पांच बजकर कुछ मिनट से बहुत जोर जोर से आवाजें आती हैं, वो आवाजें लगातार आती हैं. इस आवाज से सबकी नींद खराब हो जाती है. कुछ मरीज बीमार होते हैं, तो उनको भी तकलीफ होती है. उन्होंने कहा कि साधु-सन्यासियों की साधना का भी यही समय होता है. ऐसे में उनकी साधना भंग हो जाती है.
सांसद ने कहा कि साधू-संतों की पूजा अर्चना का समय भी सुबह ही होता है. आरती का समय भी वही होता है, लेकिन जबरदस्ती इन लाउडस्पीकरों की आवाज हमें सुननी पड़ती है. जब हम तेज आवाज में भजन बजाते हैं, तो ये कहते हैं कि हमारे इस्लाम में ये जायज नहीं माना जाता. हम हिंदू इस बात का सम्मान करते हैं और सर्वधर्म समभाव रखते हैं, लेकिन क्या कोई और धर्म ऐसा कर रहा है? बता दें कि अब से पहले सांसद प्रज्ञा ठाकुर स्कूल के मैदान में पढ़ी जा रही नमाज को लेकर आपत्ति जता चुकी हैं. इस मुद्दे पर वह कई बार अपनी बात मुखर रख चुकी हैं.
हमें साध्वी शब्द से आपत्ति- कांग्रेस
भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि यदि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अजान से आपत्ति है तो हमें उनके साध्वी शब्द से आपत्ति है. कांग्रेस ने कहा कि वे सांप्रदायिकता का बीजारोपण कर रही हैं. कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल में 14 बच्चों की मौत पर खामोश हैं लेकिन वह सांप्रदायिकता और अलगावबाद को लेकर बयानबाजी कर रही हैं. मिश्रा ने कहा कि वे संविधान की दृष्टि से आतंकवाद की आरोपी है और मकोका कोर्ट में उन पर प्रकरण चल रहा है.
बचाव में उतरी बीजेपी
सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के अजान को लेकर दिए बयान पर राजनीति गरमाने लगी है, एक ओर जहां कांग्रेस ने बयान पर आपत्ति जताई है, वहीं भाजपा प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी सांसद का बचाव करते नजर आये. उनका कहना है कि भाजपा सांसद ने लाउडस्पीकर के डिस्टरबेंस को लेकर बात की है, अजान की बात तो उन्होंने नहीं की है. चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति के तहत इसे जबरन मुद्दा बना रही है.