भोपाल। सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर दिल्ली के मंगोलपुरी में बजरंग दल के दिवंगत कार्यकर्ता रिंकू शर्मा के घर पहुंची. यहां उन्होंने रिंकू शर्मा के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सात्वनां दी. साथ ही परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
सांसद ने मंगलवार को दिवंगत बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मृतक रिंकू की मां ने सांसद से उनके बेटे को चाकू मारने वाले आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की.
समर्थन की कही बात
सांसद ने रिंकू की मां को सात्वनां देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में मैं और सरकार अपके साथ है. उन्होंने कहा कि रिंकू शर्मा की हत्या के आरोपियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा. परिवार को हर हाल में न्याय मिलेगा.
रिंकू शर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंची साध्वी प्रज्ञा, परिजनों को दी सात्वनां - कार्यकर्ता रिंकू शर्मा
सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर दिवंगत कार्यकर्ता रिंकू शर्मा के घर पहुंची. यहां उन्होंने रिंकू शर्मा के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सात्वनां दी.
![रिंकू शर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंची साध्वी प्रज्ञा, परिजनों को दी सात्वनां MP Sadhvi Pragya Thakur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10656879-1105-10656879-1613524490060.jpg?imwidth=3840)
भोपाल। सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर दिल्ली के मंगोलपुरी में बजरंग दल के दिवंगत कार्यकर्ता रिंकू शर्मा के घर पहुंची. यहां उन्होंने रिंकू शर्मा के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सात्वनां दी. साथ ही परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया.
सांसद ने मंगलवार को दिवंगत बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मृतक रिंकू की मां ने सांसद से उनके बेटे को चाकू मारने वाले आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की.
समर्थन की कही बात
सांसद ने रिंकू की मां को सात्वनां देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में मैं और सरकार अपके साथ है. उन्होंने कहा कि रिंकू शर्मा की हत्या के आरोपियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा. परिवार को हर हाल में न्याय मिलेगा.