Ujjain Mahakaleshwar Temple: महाकाल के गर्भगृह में सीमित समय के लिए मिलेगा प्रवेश, फोटोग्राफी पर प्रतिबंध
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में 15 सौ रुपये देकर गर्भगृह में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का हंगामा रोज सामने आ रहा है. इसको लेकर प्रशासन ने बैठक की और लिया निर्णय गया कि, सीमित समय के लिए श्रद्धालुओं को गर्भगृह में दर्शन कराया जाएगा. गर्भगृह में फोटोग्राफी को प्रतिबंधित कर दिया गया है. साथ ही पंडे पुजारियों को भी निर्देश दिया गया है कि, वह 2 मिनट में श्रद्धालुओं को दर्शन करा कर बाहर करें, ताकि दूसरे श्रद्धालुओं को भी मौका मिल सके. पीछे से दर्शन करने वालों को कोई असुविधा ना हो.
Burhanpur Murder in Dargah: दरगाह में मिली युवती की लाश, नाक काट कर ले गया हत्यारा
बुरहानपुर। जिले के आजाद वार्ड क्षेत्र में दरगाह परिसर में युवती का नाक कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में रहने वाली युवती शुक्रवार देर शाम से घर से लापता थी, जिसके बाद परिजनों ने आसपास उसकी तलाश की, उसका कोई पता नहीं लगने पर परिजनों ने देर रात थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद गणपति थाना पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने जलालुद्दीन शाह दरगाह परिसर में युवती का नाक कटा शव झाड़ियों में पड़ा देखा, युवती के हाथ कपड़े से बंधे होने के साथ ही शरीर पर चोट के निशान भी थे. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा.
Shivpuri Sunderkand: शिव की नगरी में रचा गया इतिहास, एक साथ 30000 लोगों ने किया सुंदरकांड का पाठ
शिवपुरी। शिव की नगरी में शनिवार को जानकी सेना संगठन द्वारा विश्व शांति के लिए हनुमान जी के ज्ञान और शक्ति के पाठ सुंदरकांड का पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Bharat Jodo Yatra MP:राहुल के रूट का कमलनाथ ने किया निरीक्षण, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन में लिया व्यवस्थाओं का जायजा
खंडवा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra MP) 20 नवंबर को प्रदेश में प्रवेश करेगी, इस यात्रा की तैयारियों को लेकर शनिवार 12 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ खंडवा (Kamal Nath) जिले के पंधाना विधानसभा के छैगांवमाखन व रुस्तमपुर ग्राम होकर बुरहानपुर जिले के बोदरली पहुंचे, कमलनाथ ने मोरटक्का में जहां राहुल गांधी ठहरेगें उस स्थान का जायजा लिया. साथ ही मोकलगांव के पास भोजन एवं रुस्तमपुर रात रुकने की व्यवस्थाओं को कमलनाथ द्वारा देखा गया. छैगांव माखन एवं रुस्तमपुर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मंत्री अरुण यादव और छैगांव माखन महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा मोरे का जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
Ruckus on Statement: अपने बयान पर अडिग अशोक शाह, बोले- रिकॉर्ड चेक कर लें जो बोला तथ्यों के आधार पर
यह तो सभी जानते हैं जब किसी गिलास में आधा पानी होता है, तो उस पर दो सोच बनती हैं. किसी को वह गिलास आधा भरा समझ में आता तो किसी को आधा खाली. यहां इस बात का उल्लेख करने का अर्थ महिला बाल विकास के एसीएस अशोक शाह के बयान से है. जिसमें उन्होंने स्तनपान को लेकर जो बयान दिया, उसके भी मायने लोग अलग-अलग निकाल रहे हैं.
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra MP) की तैयारियां देखने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath), नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव शनिवार को हेलीकॉप्टर से सनावद पहुंचे.
OMG! बकरी ने दिया इंसान जैसी शक्ल वाले बच्चे को जन्म, Video देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
विदिशा के सिरोंज के ग्राम सेमलखेड़ी में एक बकरी ने इंसानी शरीर जैसे बच्चे को जन्म दिया है, बच्चे की पूरी शक्ल इंसानों के जैसी दिखाई दे रही है. दिलचस्प बात है कि इस बच्चे की आवाज भी इंसान की आवाज की तरह ही है. आप भी देखिए ये यूनिक बकरी का बच्चा-
अनूपपुर। शहर के प्रमुख इंदिरा चौराहे में लगी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा के साथ बीती रात कुछ असममाजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़ की गई, इस अभद्रता के बाद से स्थानीय लोगों में गुस्सा है. फिलहाल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मूर्ति को गंगा जल से नहलाकर शुद्ध किया और प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इस कृत्य पर दुख जताया.
मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बार फिर रैगिंग का मामला सामने आया, जहां (MITS) कॉलेज के पांच छात्रों ने एक जूनियर छात्र की रैगिंग (Gwalior Ragging Case) लेते हुए उसकी कनपटी पर पिस्टल अड़ा दी. फिलहाल छात्र की शिकायत पर 5 सीनियर छात्र सस्पेंड कर दिए गए हैं. वहीं संस्थान प्रबंधक का कहना है कि इंस्टिट्यूट में इस तरह की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Utpanna Ekadashi 2022: उत्पन्ना एकादशी कब है? जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और व्रत पारण नियम
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी कहते हैं, उत्पन्ना एकादशी इस बार 20 नवंबर 2022 को है. इस दिन उत्पन्ना एकादशी का व्रत किया जाता है, धार्मिक मान्यता के अनुसार जो व्यक्ति उत्पन्ना एकादशी का व्रत करता है, उस पर भगवान विष्णु की असीम कृपा बनी रहती है. पौराणिक शास्त्रों में सभी व्रतों में एकादशी व्रत (Utpanna Ekadashi 2022) को महत्वपूर्ण बताया गया है.