ETV Bharat / state

और MP ने पाकिस्तान को यूं पछाड़ा! पड़ोसी देश से महंगा है यहां पेट्रोल

भारत के दिल एमपी ने पाकिस्तान को एक मामले में तगड़ा झटका दिया है. झटके की वजह है पेट्रोल डीजल की बेतहाशा बढ़ती कीमत. जान कर हैरानी होगी लेकिन सच्चाई यही है कि देश के इस राज्य में पाकिस्तान के मुकाबले पेट्रोल- डीजल के दाम तकरीबन दो गुना है. 2019 से तुलना करें तो 2021 तक 42 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है.

MP beats Pak
MP ने दी पाकिस्तान को टक्कर
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 1:05 PM IST

भोपाल। भारत के दिल एमपी ने पाकिस्तान को एक मामले में तगड़ा झटका दिया है. झटके की वजह है पेट्रोल डीजल की बेतहाशा बढ़ती कीमत. जान कर हैरानी होगी लेकिन सच्चाई यही है कि देश के इस राज्य में पाकिस्तान के मुकाबले पेट्रोल- डीजल के दाम तकरीबन दो गुना है. इतना कि भूटान, श्रीलंका, अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी राज्यों की तो कोई बिसात ही नहीं है. यही वजह है कि अनलॉक होते ही जन प्रतिनिधि सड़क पर उतर आए हैं.

क्यों है MP में पेट्रोल की कीमत इतनी ज्यादा

भारत में तेल इतना महंगा इसलिए है क्योंकि उस पर टैक्स अधिक है। अलग-अलग राज्य अपने अनुसार टैक्स वसूलते हैं. केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी लगाने के अलावा राज्य सरकारें भी वैट यानी वैल्यू एडेड टैक्स लगाकर ग्राहक से कमाई करती हैं। राज्यों के वैट टैक्स का रेट भी अलग-अलग होता है। हमारे देश में पेट्रोल-डीजल का बेस प्राइस तो अभी 33 रुपए के करीब ही है। लेकिन केंद्र और राज्य सरकारें इस पर टैक्स लगाकर इसे 100 रुपए पर पहुंचा देती हैं।

इस पर केंद्र सरकार 33 रुपए एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है। इसके बाद राज्य सरकारें इस पर अपने हिसाब से वैट और सेस वसूलती हैं, जिसके बाद इनका दाम बेस प्राइज से 3 गुना तक बढ़ गया है। ऐसे में बिना टैक्स में राहत दिए पेट्रोल के दाम कम कर पाना मुमकिन नहीं है। मध्यप्रदेश की बात करें तो सरकार पेट्रोल पर 33% एक्साइज ड्यूटी के साथ ही 4.5 रुपए प्रति लीटर और 1% सेस लगाती है. डीजल की बात करें तो 23 फीसदी चार्ज 3 रुपए प्रति लीटर के साथ करती है . इस पर भी सेस 1 फीसदी का. इसमें डीलर कमीशन भी आगे जाकर add हो जाता है. सो ये कुल मिलाकर इतना बढ़ जा रहा है कि इसी गणित ने आम आदमी की गणित बिगाड़ रखी है.

सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत के तमाम पड़ोसी देशों में पेट्रोल भारत की तुलना में सस्ता है. भारत में कीमतें ज़्यादा होने का कारण डॉलर का मूल्य नहीं होना चाहिए क्योंकि ऐसा होता तो इन देशों की मुद्रा भारत की तुलना में डॉलर के मुकाबले ज़्यादा कमज़ोर है. उदाहरण के लिए भारत के 72.56 रुपये का एक 1 डॉलर 159.26 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है.

आइए जानते हैं क्या है पेट्रोल का हाल पड़ोसी देशों में

  • भूटान- 50 रुपए
  • बांग्लादेश - 77 रुपए
  • श्रीलंका - 61 रुपए
  • नेपाल- 69 रुपए
  • पाकिस्तान - 52 रुपए
  • चीन - 75 रुपए

https://www.globalpetrolprices.com पर दी गई जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से तकरीबन 52 रुपये बैठता है। यदि डीजल की कीमत देखें तो हमारे देश के हिसाब से कीमत 51.82 रुपये है। सो इस लिहाज से MP पेट्रोल में सैकड़ा पार कर पाकिस्तान को पछाड़ चुका है.

भोपाल। भारत के दिल एमपी ने पाकिस्तान को एक मामले में तगड़ा झटका दिया है. झटके की वजह है पेट्रोल डीजल की बेतहाशा बढ़ती कीमत. जान कर हैरानी होगी लेकिन सच्चाई यही है कि देश के इस राज्य में पाकिस्तान के मुकाबले पेट्रोल- डीजल के दाम तकरीबन दो गुना है. इतना कि भूटान, श्रीलंका, अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी राज्यों की तो कोई बिसात ही नहीं है. यही वजह है कि अनलॉक होते ही जन प्रतिनिधि सड़क पर उतर आए हैं.

क्यों है MP में पेट्रोल की कीमत इतनी ज्यादा

भारत में तेल इतना महंगा इसलिए है क्योंकि उस पर टैक्स अधिक है। अलग-अलग राज्य अपने अनुसार टैक्स वसूलते हैं. केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी लगाने के अलावा राज्य सरकारें भी वैट यानी वैल्यू एडेड टैक्स लगाकर ग्राहक से कमाई करती हैं। राज्यों के वैट टैक्स का रेट भी अलग-अलग होता है। हमारे देश में पेट्रोल-डीजल का बेस प्राइस तो अभी 33 रुपए के करीब ही है। लेकिन केंद्र और राज्य सरकारें इस पर टैक्स लगाकर इसे 100 रुपए पर पहुंचा देती हैं।

इस पर केंद्र सरकार 33 रुपए एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है। इसके बाद राज्य सरकारें इस पर अपने हिसाब से वैट और सेस वसूलती हैं, जिसके बाद इनका दाम बेस प्राइज से 3 गुना तक बढ़ गया है। ऐसे में बिना टैक्स में राहत दिए पेट्रोल के दाम कम कर पाना मुमकिन नहीं है। मध्यप्रदेश की बात करें तो सरकार पेट्रोल पर 33% एक्साइज ड्यूटी के साथ ही 4.5 रुपए प्रति लीटर और 1% सेस लगाती है. डीजल की बात करें तो 23 फीसदी चार्ज 3 रुपए प्रति लीटर के साथ करती है . इस पर भी सेस 1 फीसदी का. इसमें डीलर कमीशन भी आगे जाकर add हो जाता है. सो ये कुल मिलाकर इतना बढ़ जा रहा है कि इसी गणित ने आम आदमी की गणित बिगाड़ रखी है.

सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत के तमाम पड़ोसी देशों में पेट्रोल भारत की तुलना में सस्ता है. भारत में कीमतें ज़्यादा होने का कारण डॉलर का मूल्य नहीं होना चाहिए क्योंकि ऐसा होता तो इन देशों की मुद्रा भारत की तुलना में डॉलर के मुकाबले ज़्यादा कमज़ोर है. उदाहरण के लिए भारत के 72.56 रुपये का एक 1 डॉलर 159.26 पाकिस्तानी रुपये के बराबर है.

आइए जानते हैं क्या है पेट्रोल का हाल पड़ोसी देशों में

  • भूटान- 50 रुपए
  • बांग्लादेश - 77 रुपए
  • श्रीलंका - 61 रुपए
  • नेपाल- 69 रुपए
  • पाकिस्तान - 52 रुपए
  • चीन - 75 रुपए

https://www.globalpetrolprices.com पर दी गई जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में एक लीटर पेट्रोल की कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से तकरीबन 52 रुपये बैठता है। यदि डीजल की कीमत देखें तो हमारे देश के हिसाब से कीमत 51.82 रुपये है। सो इस लिहाज से MP पेट्रोल में सैकड़ा पार कर पाकिस्तान को पछाड़ चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.