ETV Bharat / state

गिरीश गौतम बंसल अस्पताल में भर्ती, बेटे राहुल गौतम ने बताया तबीयत बिगड़ने का कारण

शिवराज सरकार की विकास यात्रा में मंत्रियों और विधायकों की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आ ही रही थी, लेकिन इस बीच विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की भी तबियत खराब हो गई. उन्हें रीवा से भोपाल शिफ्ट किया गया. गिरीश गौतम का बंसल हॉस्पिटल में इलाज जारी है.

girish gautam admitted bansal hospital Bhopal
गिरीश गौतम बंसल अस्पताल में भर्ती
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 6:25 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 7:09 PM IST

भोपाल। एमपी विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें भोपाल के बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके बेटे और करीबियों के मुताबिक उन्हें बुखार था. साथ में बीपी की समस्या भी है. गिरीश गौतम का बीपी लो हो गया था. इस स्थिति में उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर भोपाल भेजा गया है. यहां निजी अस्पताल में उनका इलाज शुरु कर दिया गया है. गिरीश गौतम का स्‍वास्‍थ्‍य अचानक रीवा में खराब हो गया था. बताया गया कि, गिरीश गौतम को रीवा जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. इसके चलते उन्हें विशेष विमान से भोपाल ले जाया गया.

सरकारी स्टाफ और पुत्र मौजूद: रीवा में तबीयत खराब होने के बाद गिरीश गौतम को रीवा के सिविल लाइन बंगले से विशेष एंबुलेंस के माध्‍यम से रीवा एयरपोर्ट पहुंचाया गया. राज्‍य शासन ने उनके स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में पता चलने पर भोपाल स्‍टेट हैंगर से हेलीकॉप्‍टर भेजा. विधानसभा अध्यक्ष के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को विकास यात्रा के दौरान मनगवां में एक कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष हिस्सा लेने वाले थे. रात में तेज बुखार था. दिन में अधिक तबीयत खराब होने के कारण आनन-फानन में उन्हें स्टेट गवर्नमेंट के हेलीकॉप्टर से भोपाल भेजा गया. बताया गया कि, मंगलवार की दोपहर 3:30 पर उन्हें चोरहटा स्थित एयर स्टिप से भोपाल रवाना किया गया है. उनके साथ उनका सरकारी स्टाफ और उनके पुत्र राहुल गौतम भी हैं.

MP: विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अचानक तबीयत बिगड़ी, रीवा से एयरलिफ्ट किए गए

मंत्रीमंडल में मंत्रियों की औसत उम्र 55 पार: शिवराज सरकार में मंत्रियों और विधायकों का विधानसभा सत्र के दौरान फिटनेस को लेकर भी टेस्ट हुआ था. समय समय पर सीएम शिवराज भी अपने साथियों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करते रहते हैं, डॉक्टरों के मुताबिक 40 की उम्र के बाद अक्सर बीपी, शुगर या फिर हृदय से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में समय समय पर बॉडी चेकअप करा लेना चाहिए. शिवराज मंत्रीमंडल में शामिल मंत्रियों की औसत आयु करीब 55 साल है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, जनप्रतिनिधियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह नहीं होना चाहिए.

भोपाल। एमपी विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें भोपाल के बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके बेटे और करीबियों के मुताबिक उन्हें बुखार था. साथ में बीपी की समस्या भी है. गिरीश गौतम का बीपी लो हो गया था. इस स्थिति में उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर भोपाल भेजा गया है. यहां निजी अस्पताल में उनका इलाज शुरु कर दिया गया है. गिरीश गौतम का स्‍वास्‍थ्‍य अचानक रीवा में खराब हो गया था. बताया गया कि, गिरीश गौतम को रीवा जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. इसके चलते उन्हें विशेष विमान से भोपाल ले जाया गया.

सरकारी स्टाफ और पुत्र मौजूद: रीवा में तबीयत खराब होने के बाद गिरीश गौतम को रीवा के सिविल लाइन बंगले से विशेष एंबुलेंस के माध्‍यम से रीवा एयरपोर्ट पहुंचाया गया. राज्‍य शासन ने उनके स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में पता चलने पर भोपाल स्‍टेट हैंगर से हेलीकॉप्‍टर भेजा. विधानसभा अध्यक्ष के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को विकास यात्रा के दौरान मनगवां में एक कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष हिस्सा लेने वाले थे. रात में तेज बुखार था. दिन में अधिक तबीयत खराब होने के कारण आनन-फानन में उन्हें स्टेट गवर्नमेंट के हेलीकॉप्टर से भोपाल भेजा गया. बताया गया कि, मंगलवार की दोपहर 3:30 पर उन्हें चोरहटा स्थित एयर स्टिप से भोपाल रवाना किया गया है. उनके साथ उनका सरकारी स्टाफ और उनके पुत्र राहुल गौतम भी हैं.

MP: विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की अचानक तबीयत बिगड़ी, रीवा से एयरलिफ्ट किए गए

मंत्रीमंडल में मंत्रियों की औसत उम्र 55 पार: शिवराज सरकार में मंत्रियों और विधायकों का विधानसभा सत्र के दौरान फिटनेस को लेकर भी टेस्ट हुआ था. समय समय पर सीएम शिवराज भी अपने साथियों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करते रहते हैं, डॉक्टरों के मुताबिक 40 की उम्र के बाद अक्सर बीपी, शुगर या फिर हृदय से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में समय समय पर बॉडी चेकअप करा लेना चाहिए. शिवराज मंत्रीमंडल में शामिल मंत्रियों की औसत आयु करीब 55 साल है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, जनप्रतिनिधियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह नहीं होना चाहिए.

Last Updated : Feb 21, 2023, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.