ETV Bharat / state

MP: विवादों में घिरे इस मंत्री की रिपोर्ट तैयार कराएगी कांग्रेस, जांच कमेटी गठित - एमपी कांग्रेस ने जांच कमेटी गठित की

शिवराज सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जमीन विवाद में फंसे है. मंत्री गोविंद सिंह पर किसान को गायब कराने का भी आरोप है. वहीं एमपी कांग्रेस गोविंद सिंह के खिलाफ रिपोर्ट तैयार करेगी.

Kamal Nath, former CM
कमलनाथ, पूर्व सीएम
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 9:43 PM IST

भोपाल। विवादों में घिरे राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और उनके परिजनों पर अब किसानों की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने के आरोप लग रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेस अब मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के इन मामलों की रिपोर्ट तैयार करेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इसके लिए 8 सदस्यीय कमेटी गठित की है. यह टीम जल्द ही सागर जिले का दौरा करेगी और रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश कार्यालय में सौंपेगी.

कमेटी में शामिल यह नेता जाएंगे सागर: प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एडवोकेट साजिद अली की अध्यक्षता में टीम गठित की गई है. इसमें प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री हर्ष यादव, विधायक तरवर लोधी, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रभु सिंह ठाकुर, विधानसभा उप चुनाव प्रत्याषी पारूल साहू, राजकुमार पचौरी और एडवोकेट यावर खान को समिति का सदस्य बनाया गया है. यह टीम जल्द ही सागर जिले का दौरा करेगी और पीड़ित लोगों से मुलाकात करेगी. इसके आधार पर रिपोर्ट तैयार कर पीसीसी चीफ कमलनाथ को सौंपी जाएगी.

BJP से निष्कासित नेता को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से जान का खतरा, जमीन की हेराफेरी का किया खुलासा

6 साल से गायब है किसान: सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर सागर में किसान की जमीन हड़प कर स्कूल बनाने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि जिस किसान की यह जमीन थी, वह पिछले 6 सालों से गायब है. किसान के बेटे सीताराम पटेल ने हाल में वीडियो जारी मंत्री पर उनके पिता की हत्या कराने पर आशंका जताई है. उसने आरोप लगाया कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने उसकी जमीन अपने नाम करा ली और उस जमीन पर स्कूल बना लिया था. इसको लेकर उसके पिता ने सागर में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद मंत्री ने उन्हें घर बुलाया और फिर वे कभी वापस नहीं लौटे, हालांकि मामले में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सफाई पेश की है कि उन्हें षडयंत्र में फंसाया जा रहा है. इसके पहले मंत्री पर 50 करोड़ की जमीन दान में लेने के मामले में भी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत विवाद में है.

भोपाल। विवादों में घिरे राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और उनके परिजनों पर अब किसानों की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने के आरोप लग रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेस अब मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के इन मामलों की रिपोर्ट तैयार करेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इसके लिए 8 सदस्यीय कमेटी गठित की है. यह टीम जल्द ही सागर जिले का दौरा करेगी और रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश कार्यालय में सौंपेगी.

कमेटी में शामिल यह नेता जाएंगे सागर: प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एडवोकेट साजिद अली की अध्यक्षता में टीम गठित की गई है. इसमें प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री हर्ष यादव, विधायक तरवर लोधी, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री प्रभु सिंह ठाकुर, विधानसभा उप चुनाव प्रत्याषी पारूल साहू, राजकुमार पचौरी और एडवोकेट यावर खान को समिति का सदस्य बनाया गया है. यह टीम जल्द ही सागर जिले का दौरा करेगी और पीड़ित लोगों से मुलाकात करेगी. इसके आधार पर रिपोर्ट तैयार कर पीसीसी चीफ कमलनाथ को सौंपी जाएगी.

BJP से निष्कासित नेता को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से जान का खतरा, जमीन की हेराफेरी का किया खुलासा

6 साल से गायब है किसान: सिंधिया समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर सागर में किसान की जमीन हड़प कर स्कूल बनाने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि जिस किसान की यह जमीन थी, वह पिछले 6 सालों से गायब है. किसान के बेटे सीताराम पटेल ने हाल में वीडियो जारी मंत्री पर उनके पिता की हत्या कराने पर आशंका जताई है. उसने आरोप लगाया कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने उसकी जमीन अपने नाम करा ली और उस जमीन पर स्कूल बना लिया था. इसको लेकर उसके पिता ने सागर में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद मंत्री ने उन्हें घर बुलाया और फिर वे कभी वापस नहीं लौटे, हालांकि मामले में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सफाई पेश की है कि उन्हें षडयंत्र में फंसाया जा रहा है. इसके पहले मंत्री पर 50 करोड़ की जमीन दान में लेने के मामले में भी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत विवाद में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.