भोपाल। विधानसभा चुनाव के पहले सत्ताधारी बीजेपी ने सीधे कमलनाथ को टारगेट करना शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर कमलनाथ की 15 महीने की सरकार के दौरान चुनाव में किए गए वादे पूरे न करने का आरोप लगाया है. सीएम शिवराज ने कमलनाथ से सवाल पूछा है कि कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि दूध उत्पादकों कृषकों को दुग्ध संघ के माध्यम से 5 रुपए बोनस दिया जाएगा. कमलनाथ बताएं कि क्या उन्होंने यह बोनस दिया. सीएम ने कहा कि कमलनाथ को जवाब देना होगा कि उन्होंने वादा पूरा क्यों नहीं किया.
पहले पूछा था किसानां को बोनस का सवाल: विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक आने के साथ-साथ बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे से पिछले वादों का हिसाब लेकर एक-दूसरे को विफल साबित करने की कोशिश में जुटी है. इसी दिशा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर दिन कांग्रेस से उनकी सवा साल रही कमलनाथ सरकार द्वारा चुनावी वादों को लेकर सवाल पूछना शुरू किए हैं. इसकी शुरूआत करते हुए सीएम ने पहले कमलनाथ से सवाल किया था कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2018 में वचन पत्र में एक वचन फसलों को लेकर दिया था. इसमें कहा था कि गेहूं, चना, सरसों, चावल फसलों पर बोनस दिया जाएगा. सीएम ने पूछा था कि सवा साल सरकार रही तो फिर फसल का बोनस दिया, कमलनाथ बताएं. अब सीएम ने कमलनाथ से दूसरा सवाल किया है. सीएम ने पूछा है कि कांग्रेस ने वचन पत्र में वादा किया था कि दूध उत्पादक कृषकों को दुग्ध संघ के माध्यम से 5 रुपए बोनस दिया जाएगा. कमलनाथ बताएं कि क्या यह बोनस दिया. सीएम ने कहा कि हमने सवाल पूछा तो कमलनाथ बौखला गए, लेकिन वे नई-नई घोषणाओं से जनता को भ्रमित करते रहें और मैं उनसे सवाल भी नहीं पूछ सकता.
-
तू इधर उधर की न बात कर,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ये बता कि क़ाफ़िला क्यूँ लुटा।
कल हमने कमलनाथ जी से सवाल पूछा तो वह बौखला गए और कह रहे हैं कि कोई मुख्यमंत्री सवाल पूछता है क्या।
आप जनता को भ्रमित करते रहें, झूठ बोलते रहें और हम आपसे सवाल पूछे भी नहीं? pic.twitter.com/S17epYmbFM
">तू इधर उधर की न बात कर,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 29, 2023
ये बता कि क़ाफ़िला क्यूँ लुटा।
कल हमने कमलनाथ जी से सवाल पूछा तो वह बौखला गए और कह रहे हैं कि कोई मुख्यमंत्री सवाल पूछता है क्या।
आप जनता को भ्रमित करते रहें, झूठ बोलते रहें और हम आपसे सवाल पूछे भी नहीं? pic.twitter.com/S17epYmbFMतू इधर उधर की न बात कर,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 29, 2023
ये बता कि क़ाफ़िला क्यूँ लुटा।
कल हमने कमलनाथ जी से सवाल पूछा तो वह बौखला गए और कह रहे हैं कि कोई मुख्यमंत्री सवाल पूछता है क्या।
आप जनता को भ्रमित करते रहें, झूठ बोलते रहें और हम आपसे सवाल पूछे भी नहीं? pic.twitter.com/S17epYmbFM
शिवराज का चुनावी प्रश्न पत्र तैयार, कांग्रेस बोली- 19 साल वाले सीएम 15 महीने वाले से पूछ रहे सवाल
कांग्रेस पूछ रही साढ़े तीन साल और 18 साल का हिसाब: उधर कमलनाथ बीजेपी की शिवराज सरकार के इस साढ़े तीन साल की सरकार और अभी तक की कुल 18 सालों की सरकार का हिसाब पूछ रहे हैं. सीएम शिवराज द्वारा पूछे जा रहे सवालों पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा था कि सुना है सीएम शिवराज मुझसे सवाल कर रहे हैं कि हमने किन वादों पर अमल किया और किन पर नहीं कर पाए. ऐसे सवाल कोई अस्थिर मति का व्यक्ति ही कर सकता है. सीएम का काम सवाल पूछना नहीं है, बल्कि जनहित की योजनाओं को अमल करना है. अगर हमारी घोषणा जनहित की हैं तो आप इसे लागू करें.