भोपाल। देश की मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल जया किशोरी इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. वहीं उनकी खूबसूरती के चर्चे भी कम नहीं हैं. जया किशोरी ने कम उम्र में बड़ी उपलब्धि और शोहरत हासिल कर ली है. आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, लेकिन आज हम आपको बताएंगे जिसकी देश की जनता दीवानी है, वह किसकी दीवानी हैं. आखिर वह कौन है जिसके लिए कथावाचक जया किशोरी ने खुद को समर्पित कर दिया. किसने जया शर्मा को 'किशोरी' की उपाधि दी थी.
किशोरी की मिली उपाधि: जया किशोरी किसी और की नहीं बल्कि कन्हैया की परम भक्त हैं, या कहें वे उनकी दीवानी हैं. दीवानगी इस कदर कि उन्हें कलयुग की मीरा के नाम से जाना जाता है. वह कई भजनों में जाकर भजन गाती हैं. भगवान कृष्ण के प्रति उनके इस प्रेम को देखते हुए उनके गुरु ने उन्हें 'किशोरी' की उपाधि दी थी. कथावाचक का मूल नाम जया शर्मा है. गुरु द्वारा दी गई उपाधि के बाद वह जया किशोरी या किशोरी जी के नाम से मशहूर हो गईं. जया किशोरी राजस्थान के खाटू श्याम जी के मंदिर में हर साल माथा टेकने जाती हैं.
बागेश्वर धाम नहीं इनके 'प्रेम' में डूबी हैं कथावाचक जया किशोरी, इस शर्त पर करेंगी शादी..
इनके लिए खुद को किया समपर्ति : जया किशोरी की दिलचस्पी बचपन से ही अध्यात्म और भक्ति की ओर थी. जया किशोरी ने पहली बार 10 साल की उम्र में सुंदरकांड का पाठ किया था. उनकी मधुर आवाज सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए थे. जया किशोरी कथा के दौरान कई बार कह चुकी हैं कि उनका पहला प्यार 'भगवान कृष्ण' हैं. भगवान कृष्ण के लिए जया किशोरी ने खुद का जीवन समर्पित कर दिया है. उन्होंने अपना प्रारंभिक उपदेश पंडित गोविंदराम मिश्र से प्राप्त किया.
शादी करने जा रही हैं जया किशोरी! हमसफर को लेकर युवा साध्वी का बड़ा बयान
जानिए जया किशोरी के बारे में: बता दें जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था. वह 27 साल की है. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा महादेवी बिड़ला वर्ल्ड एकेडमी और शिक्षायतन कॉलेज से पूरी की. उन्होंने एक ओपन यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ कॉमर्स पूरा किया. उनके माता-पिता शिव शंकर शर्मा और सोनिया शर्मा हैं. उनकी एक छोटी बहन है जिसका नाम चेतना शर्मा है. इस समय शादी को लेकर जया किशोरी और बागेश्वर सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दोनों ही चर्चा में हैं. कहा जा रहा था कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथावाचक जया किशोरी से शादी कर सकते हैं, लेकिन इन सवालों पर तब पूर्ण विराम लग गया, जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जया किशोरी को बहन बताया. उन्होंने कहा कि वे जया किशोरी का अपनी बहन मानते हैं. हालांकि जया किशोरी ने कहा कि सही वक्त आने पर शादी जरूर करेंगी.