ETV Bharat / state

4 BHK फ्लैट में रहेंगे 'माननीय', अभी सरकारी आवास के लिए परेशान होते हैं विधायक - विधायकों को जल्द मिलेंगे नए भवन

राजधानी भोपाल में विधायकों के लिए नए फ्लैट बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर ने बताया कि राजधानी में जल्द ही एक मल्टी बनाई जाएगी. जिसमें विधायकों को फ्लैट अलॉट किए जाएंगे.

bhopal news
भोपाल न्यूज
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 3:56 PM IST

भोपाल। प्रदेश के सभी विधायकों को जल्द ही राजधानी भोपाल में फ्लैट अलॉट हो जाएंगे. विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने आज पुराने पारिवारिक खंड का निरीक्षण कर अधिकारियों से चर्चा करने के बाद निर्वाचित विधायकों को जल्द ही फोर बीएचके फ्लैट अलॉट करने की बात कही है.

रामेश्वर शर्मा, प्रोटेम स्पीकर

सर्व सुविधा युक्त होंगे विधायकों के फ्लैट

विधायकों के फ्लैट के लिए विधायक विश्राम गृह के पुराना पारिवारिक खंड, एक नंबर पारिवारिक खंड और शॉपिंग कॉन्प्लेक्स के कुछ हिस्से को तोड़कर एक मल्टी बिल्डिंग बनाए जाएंगी. इसमें विधायकों के लिए 110 फ्लैट होंगे. इन मल्टी बिल्डिंग में विधायकों के लिए 4 बीएचके के फ्लैट होंगे. फ्लैट में विधायकों के लिए अलग से ऑफिस होगा. जिसमें करीब 250 लोगों की क्षमता वाला एक कम्युनिटी सेंटर भी बनाया जाएगा. कम्युनिटी सेंटर को विधायक विधानसभा से पूर्व अनुमति लेकर तीन घंटे के लिए बुक करा सकेंगे.

अभी सरकारी आवास के लिए परेशान होते हैं विधायक

मौजूदा समय में सरकारी आवास के लिए विधायकों को खासा परेशान होना पड़ता है. विधायक विश्राम गृह साल 1956 में बनाए गए थे. जो अब जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं. जबकि यहां जगह भी बहुत कम होती है. जिसके चलते विधायक परिवार सहित इसमें नहीं रुक सकते.

विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के मुताबिक नई मल्टी बनने के बाद सभी विधायक एक स्थान पर रह सकेंगे. जहां उनके लिए पर्याप्त स्थान होगा. उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को लेकर वह अधिकारियों के साथ रिव्यू करेंगे और सीनियर विधायकों और पूर्व मंत्रियों से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने प्रस्ताव रखा जाएगा.

पूर्व में विधानसभा के पीछे बनने थे आवास

पहले विधानसभा भवन के पीछे खाली पड़ी 22 एकड़ भूमि में विधायकों के लिए आवास बनाने का निर्णय लिया गया था. इसके लिए यहां लगे पेड़ों की कटाई भी शुरू हो गई थी. लेकिन शहर की हरियाली को पहुंच रहे नुकसान के चलते इस प्रोजेक्ट का विरोध शुरू हो गया था. इसके बाद विधायकों के आवास के लिए विधानसभा विश्राम गृह में ही विधायकों के लिए फ्लैट बनाने का निर्णय किया गया है.

भोपाल। प्रदेश के सभी विधायकों को जल्द ही राजधानी भोपाल में फ्लैट अलॉट हो जाएंगे. विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने आज पुराने पारिवारिक खंड का निरीक्षण कर अधिकारियों से चर्चा करने के बाद निर्वाचित विधायकों को जल्द ही फोर बीएचके फ्लैट अलॉट करने की बात कही है.

रामेश्वर शर्मा, प्रोटेम स्पीकर

सर्व सुविधा युक्त होंगे विधायकों के फ्लैट

विधायकों के फ्लैट के लिए विधायक विश्राम गृह के पुराना पारिवारिक खंड, एक नंबर पारिवारिक खंड और शॉपिंग कॉन्प्लेक्स के कुछ हिस्से को तोड़कर एक मल्टी बिल्डिंग बनाए जाएंगी. इसमें विधायकों के लिए 110 फ्लैट होंगे. इन मल्टी बिल्डिंग में विधायकों के लिए 4 बीएचके के फ्लैट होंगे. फ्लैट में विधायकों के लिए अलग से ऑफिस होगा. जिसमें करीब 250 लोगों की क्षमता वाला एक कम्युनिटी सेंटर भी बनाया जाएगा. कम्युनिटी सेंटर को विधायक विधानसभा से पूर्व अनुमति लेकर तीन घंटे के लिए बुक करा सकेंगे.

अभी सरकारी आवास के लिए परेशान होते हैं विधायक

मौजूदा समय में सरकारी आवास के लिए विधायकों को खासा परेशान होना पड़ता है. विधायक विश्राम गृह साल 1956 में बनाए गए थे. जो अब जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं. जबकि यहां जगह भी बहुत कम होती है. जिसके चलते विधायक परिवार सहित इसमें नहीं रुक सकते.

विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के मुताबिक नई मल्टी बनने के बाद सभी विधायक एक स्थान पर रह सकेंगे. जहां उनके लिए पर्याप्त स्थान होगा. उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव को लेकर वह अधिकारियों के साथ रिव्यू करेंगे और सीनियर विधायकों और पूर्व मंत्रियों से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने प्रस्ताव रखा जाएगा.

पूर्व में विधानसभा के पीछे बनने थे आवास

पहले विधानसभा भवन के पीछे खाली पड़ी 22 एकड़ भूमि में विधायकों के लिए आवास बनाने का निर्णय लिया गया था. इसके लिए यहां लगे पेड़ों की कटाई भी शुरू हो गई थी. लेकिन शहर की हरियाली को पहुंच रहे नुकसान के चलते इस प्रोजेक्ट का विरोध शुरू हो गया था. इसके बाद विधायकों के आवास के लिए विधानसभा विश्राम गृह में ही विधायकों के लिए फ्लैट बनाने का निर्णय किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.