भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने और इसके नेता पद बचाने के लिये सरकार की नीतियों का विरोध करते हैं. युवक कांग्रेस इस नीति का विरोध कर रही है, क्योंकि हमारी सरकार गरीब और जनता के कल्याण के लिये काम कर रही है. युवक कांग्रेस चंद गुंडे बदमाशों को जोड़कर प्रदर्शन कर रही है. सारंग ने कहा कि वैक्सीन को लेकर हम लगातार जनजागरण एवं वन टू वन मार्किंग कर रहे हैं. जिन बच्चों को पहला डोज लगा है. हम उनके अभिभावकों को समय से सूचना देकर दूसरा डोज़ लगवाने की अपील कर रहे हैं. जब तक वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लगाए जाएंगे, तब तक वैक्सीन का पूरा असर नहीं होता. सभी पात्र लोग वैक्सीन के दोनों डोज जरूर लगवाएं.
-
चंद गुंडे बदमाशों को इकट्ठा कर प्रदर्शन करने से राजनीति नहीं चलती।
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) May 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
युवक कांग्रेस गुंडों का समुह है, हमें यह देखना होगा इस प्रदर्शन में कितने गुंडे बदमाश आते हैं। pic.twitter.com/wOS1G1PZnP
">चंद गुंडे बदमाशों को इकट्ठा कर प्रदर्शन करने से राजनीति नहीं चलती।
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) May 10, 2022
युवक कांग्रेस गुंडों का समुह है, हमें यह देखना होगा इस प्रदर्शन में कितने गुंडे बदमाश आते हैं। pic.twitter.com/wOS1G1PZnPचंद गुंडे बदमाशों को इकट्ठा कर प्रदर्शन करने से राजनीति नहीं चलती।
— Vishvas Kailash Sarang (@VishvasSarang) May 10, 2022
युवक कांग्रेस गुंडों का समुह है, हमें यह देखना होगा इस प्रदर्शन में कितने गुंडे बदमाश आते हैं। pic.twitter.com/wOS1G1PZnP
सिंधिया ने जनता के लिए काम किया : मंत्री सारंग ने कहा कि लक्ष्मण सिंह जैसे धैर्यवान नेता का इस तरह की बातों पर समय व्यर्थ करना आश्चर्यजनक है. उन्होंने कहा कि सिंधिया प्रदेश और देश के वो नेता हैं जिन्होंने जनता की सेवा करने का काम किया है. सिंधिया ने कांग्रेस की जड़ें हिला दी है. इसीलिये कांग्रेस नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है. सिंधिया के कारण ही कांग्रेस की भ्रष्टाचार की अर्थव्यवस्था खत्म हुई है.
प्रदेश में कोरोना के 30 मरीज मिले : मंत्री सारंग ने बताया कि प्रदेश में 24 घंटे में लगभग 5 हजार से अधिक टेस्ट किये हैं. जिसमें 30 पॉजीटिव मरीज मिले हैं. प्रदेश में अभी कुल 200 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट हमारा लगभग 99 प्रतिशत है. पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत से भी कम 0.5 प्रतिशत है. कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है.