भोपाल। शहर में शासकीय काम किए जा रहे हैं जिसके चलते फिर से कोलार की मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसकी वजह से रविवार को आधे से ज्यादा शहर में जल प्रदाय व्यवस्था नहीं हो पाएगी, वहीं नगर निगम की टीम ने पाइप लाइन को सुधारने का काम शुरू कर दिया है लेकिन यह काम सोमवार सुबह तक हो पाएगा. इसके चलते राजधानी में रविवार को कई कॉलोनियों और अन्य क्षेत्रों में पीने का पानी सप्लाई नहीं हो पाएगा और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
नगर निगम भोपाल की ओर से जानकारी दी गई है कि, कोलार परियोजना की मेन लाइन का एयर वाल्व हबीबगंज नाके के पास क्षतिग्रस्त होने के कारण रविवार को प्रातः संबंधित क्षेत्रों में जल प्रदाय आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा. कोलार परियोजना की 1200 एमएम व्यास की फीडर मैन लाइन के एयर वाल्व पीडब्ल्यूडी के द्वारा किए जा रहे कार्य के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है.
वहीं एयर वाल्व को सुधारने का काम निगम के जल कार्य विभाग ने युद्ध स्तर पर शुरु कर दिया है. लेकिन इसके कारण रविवार 11 अक्टूबर को प्रातः नारियलखेड़ा, जेपी नगर , पीजीबीटी कॉलेज क्षेत्र , काजी कैंप ,शाहजहानाबाद , टीला जमालपुरा , बालविहार , पुतलीघर , इब्राहिमगंज, चांदवड , आर्य नगर , कांग्रेस नगर , शांति नगर , ग्रीन पार्क, जनता क्वार्टर, साईं बाबा नगर E-6 एवं E-7 अरेरा कॉलोनी ,पीएनटी कॉलोनी , जवाहर चौक ,गुलमोहर पार्क , सिटी नूर महल , इमामी गेट , पीर गेट, अशोक कॉलोनी इत्यादि क्षेत्रों में जल प्रदाय आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा.
वहीं जल प्रदाय ना होने की स्थिति में नगर निगम ने लोगों से सहयोग की अपील की है, नगर निगम की ओर से बताया गया है कि जल विभाग की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द इस लाइन को सुधार लिया जाए ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.
बता दें कि कोलार की पाइप लाइन 45 वर्ष से ज्यादा पुरानी हो चुकी है, जिसे बदलने का काम भी किया जा रहा है. लेकिन धीमी गति के कारण अभी तक पाइप लाइन बदलने का काम पूरा नहीं हो पाया है वही पुरानी हो चुकी पाइपलाइन पिछले 1 साल में करीब 15 बार ब्लास्ट हो चुकी है. इससे पहले 28 सितंबर को भी शहर के चार इमली स्थित क्षेत्र में कोलार की पाइप लाइन ब्लास्ट हो गई थी, जिसकी वजह से कई घरों में पानी भी भर गया था. वही पाइप लाइन में अचानक हुए ब्लास्ट की वजह से कुछ लोग घायल भी हो गए थे, इसके अलावा 27 सितंबर को भी चुना भट्टी के पास कोलार की पाइप लाइन में ब्लास्ट हुआ था जिसकी वजह से भी जल प्रदाय व्यवस्था प्रभावित हुई थी.