भोपाल। सीधी में हुई आदिवासी युवक की घटना को लेकर कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चेतावनी देते हुए कहा है कि "प्रदेश में आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देना बंद करें. कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से आदिवासी समाज के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाकर रहेगी." कमलनाथ ने वीडियो जारी कर घटना को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है.
कमलनाथ ने कहा- घटना से मैं बहुत दुखी: कमलनाथ ने अपना वीडियो जारी कर घटना को लेकर दुख जताया. कमलनाथ ने कहा कि "आज मेरा मन मध्यप्रदेश के आदिवास भाई-बहनों के अपमान की घटना को लेकर बहुत दुखी है, सीधी जिले में एक आदिवासी युवक के ऊपर भाजपा नेता के पेशाब करने का वीडियो देखकर रूह कांप जाती है. क्या सत्ता का नशा इस कदर बीजेपी नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे हैं. यह घटना आदिवासी अस्मिता पर प्रहार है, यह घटना टंट्या मामा और बिरसा मुंडा जैसे महापुरूषों का अपमान है. यह घटना मध्यप्रदेश के करोड़ों आदिवासी भाई-बहनों का अपमान है, मैं शिवराज सरकार को चेतावनी देता हूं कि आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देना बंद करें."
-
CM @ChouhanShivraj जी, HM @drnarottammisra जी आपके राजनैतिक निर्देशों के बावजूद आदिवासी पर पेशाब करने वाले आरोपी की पुलिस गिरफ्त में अकड़ देखिए?
— KK Mishra (@KKMishraINC) July 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यदि पीड़ित विक्षिप्त है तो उससे शपथ पत्र क्यों, किसने,कैसे बनवाया! नोटरी को भी आरोपी बनाया जाए।
खाकी वर्दी का खौफ नहीं या राजनैतिक… pic.twitter.com/JrDl8Xsmoq
">CM @ChouhanShivraj जी, HM @drnarottammisra जी आपके राजनैतिक निर्देशों के बावजूद आदिवासी पर पेशाब करने वाले आरोपी की पुलिस गिरफ्त में अकड़ देखिए?
— KK Mishra (@KKMishraINC) July 5, 2023
यदि पीड़ित विक्षिप्त है तो उससे शपथ पत्र क्यों, किसने,कैसे बनवाया! नोटरी को भी आरोपी बनाया जाए।
खाकी वर्दी का खौफ नहीं या राजनैतिक… pic.twitter.com/JrDl8XsmoqCM @ChouhanShivraj जी, HM @drnarottammisra जी आपके राजनैतिक निर्देशों के बावजूद आदिवासी पर पेशाब करने वाले आरोपी की पुलिस गिरफ्त में अकड़ देखिए?
— KK Mishra (@KKMishraINC) July 5, 2023
यदि पीड़ित विक्षिप्त है तो उससे शपथ पत्र क्यों, किसने,कैसे बनवाया! नोटरी को भी आरोपी बनाया जाए।
खाकी वर्दी का खौफ नहीं या राजनैतिक… pic.twitter.com/JrDl8Xsmoq
कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट कहा- देखिए अकड़: उधर कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने आरोपी प्रवेश शुक्ला की गिरफ्तारी का वीडिया टैग करते हुए सवाल किया है कि "राजनैतिक निर्देशों के बावजूद आदिवासी पर पेशाब करने वाले आरोपी की पुलिस गिरफ्त में अकड़ देखिए. यदि पीड़ित विक्षिप्त है तो उससे शपथ पत्र क्यों, किसने और कैसे बनवाया. नोटरी को भी आरोपी बनाया जाए, खासी वर्दी का खौफ नहीं है या राजनीतिक संरक्षण से बेफिक्री है."
नरोत्तम बोले- अब चलेगा बुलडोजर: एमपी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने घटना को लेकर बयान दिया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है "किसी सीधी में जो घटना हुई है, वह निंदनीय और घृणित है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले में कानून अपना काम कर रहा है, आरोपी के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया जाएगा."