भोपाल। प्रदेश में अब कमलनाथ सरकार 'टाइम बैंक' बनाने जा रही है. राज्य स्तर से गांव तक शाखाएं खोली जाएगी अकेले रहने वाले, बुजुर्ग और दूसरे जरूरतमंद लोगों को इस 'टाइम बैंक' का फायदा मिलेगा. इस टाइम बैंक को स्विट्जरलैंड की तर्ज पर प्रदेश में बनाया जाएगा.
इस तरह का देश में यह पहला बैंक होगा. स्विट्जरलैंड की तरह टाइम बैंक कांसेप्ट नोट तैयार किया जा रहा है, कॉन्सेप्ट ऐसा होगा यदि आप किसी व्यक्ति की सेवा करते हैं तो आपका यह टाइम बैंक में जमा होगा फिर अगर कभी आपको सेवा की जरूरत पड़ती है तो बैंक आपके सेवा के किये गए घंटों के हिसाब से वालेंटियर उपलब्ध करवाएगा.
वहीं भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के मारक शक्ति के प्रयोग वाले बयान पर जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा ने पलटवार किया है. मंत्री ने कहा है कि ऐसे प्रयोग खुद साध्वी ने शहीद हेमंत करकरे पर किया था यह खुद साध्वी ने कहा था कि करकरे मेरे श्राप से मरे थे. राजनीतिक इतिहास में पहले पीले वस्त्र धारी ने मारक शक्ति का प्रयोग किया. हमारी सरकार साधु संतों ईश्वर और जनता के आशीर्वाद से बनी है.