ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के इस बैंक में समय होगा जमा, देखें खबर - भोपाल

प्रदेश सरकार 'टाइम बैंक' बनाकर अकेले रहने वाले, बुजुर्ग और दूसरे जरूरतमंद लोगों की मदद करने की तैयारी कर रही है. गांव गांव मे शाखाएं खोली जाएगी.

पीसी शर्मा
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 3:29 PM IST

भोपाल। प्रदेश में अब कमलनाथ सरकार 'टाइम बैंक' बनाने जा रही है. राज्य स्तर से गांव तक शाखाएं खोली जाएगी अकेले रहने वाले, बुजुर्ग और दूसरे जरूरतमंद लोगों को इस 'टाइम बैंक' का फायदा मिलेगा. इस टाइम बैंक को स्विट्जरलैंड की तर्ज पर प्रदेश में बनाया जाएगा.

कमलनाथ सरकार 'टाइम बैंक' बनाने जा रही है

इस तरह का देश में यह पहला बैंक होगा. स्विट्जरलैंड की तरह टाइम बैंक कांसेप्ट नोट तैयार किया जा रहा है, कॉन्सेप्ट ऐसा होगा यदि आप किसी व्यक्ति की सेवा करते हैं तो आपका यह टाइम बैंक में जमा होगा फिर अगर कभी आपको सेवा की जरूरत पड़ती है तो बैंक आपके सेवा के किये गए घंटों के हिसाब से वालेंटियर उपलब्ध करवाएगा.

वहीं भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के मारक शक्ति के प्रयोग वाले बयान पर जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा ने पलटवार किया है. मंत्री ने कहा है कि ऐसे प्रयोग खुद साध्वी ने शहीद हेमंत करकरे पर किया था यह खुद साध्वी ने कहा था कि करकरे मेरे श्राप से मरे थे. राजनीतिक इतिहास में पहले पीले वस्त्र धारी ने मारक शक्ति का प्रयोग किया. हमारी सरकार साधु संतों ईश्वर और जनता के आशीर्वाद से बनी है.

भोपाल। प्रदेश में अब कमलनाथ सरकार 'टाइम बैंक' बनाने जा रही है. राज्य स्तर से गांव तक शाखाएं खोली जाएगी अकेले रहने वाले, बुजुर्ग और दूसरे जरूरतमंद लोगों को इस 'टाइम बैंक' का फायदा मिलेगा. इस टाइम बैंक को स्विट्जरलैंड की तर्ज पर प्रदेश में बनाया जाएगा.

कमलनाथ सरकार 'टाइम बैंक' बनाने जा रही है

इस तरह का देश में यह पहला बैंक होगा. स्विट्जरलैंड की तरह टाइम बैंक कांसेप्ट नोट तैयार किया जा रहा है, कॉन्सेप्ट ऐसा होगा यदि आप किसी व्यक्ति की सेवा करते हैं तो आपका यह टाइम बैंक में जमा होगा फिर अगर कभी आपको सेवा की जरूरत पड़ती है तो बैंक आपके सेवा के किये गए घंटों के हिसाब से वालेंटियर उपलब्ध करवाएगा.

वहीं भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के मारक शक्ति के प्रयोग वाले बयान पर जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा ने पलटवार किया है. मंत्री ने कहा है कि ऐसे प्रयोग खुद साध्वी ने शहीद हेमंत करकरे पर किया था यह खुद साध्वी ने कहा था कि करकरे मेरे श्राप से मरे थे. राजनीतिक इतिहास में पहले पीले वस्त्र धारी ने मारक शक्ति का प्रयोग किया. हमारी सरकार साधु संतों ईश्वर और जनता के आशीर्वाद से बनी है.

Intro:कमलनाथ सरकार अब प्रदेश में ‘टाइम’ बैंक बनाने जा रही है....स्विट्जरलैंड की तर्ज पर प्रदेश में ‘टाइम बैंक’ बनाया जाएगा... राज्य स्तर से गांव तक शाखाएं खोली जाएगी अकेले रहने वाले, बुजुर्ग और दूसरे जरूरतमंद लोगों को इस  ‘टाइम बैंक’ का फायदा मिल सकेगा ...Body:स्विट्जरलैंड की तरह टाइम बैंक कांसेप्ट नोट तैयार किया जा रहा है...गवर्निंग अथॉरिटी काम करेगी अपनी तरह का देश मे पहला यह  बैंक होगा... कॉन्सेप्ट ऐसा होगा यदि आप किसी व्यक्ति की सेवा करते है तो आपका यह टाइम बैंक में जमा होगा फिर अगर कभी आपको सेवा की  जरूरत पड़ती है तो बैंक आपके सेवा के किये गए घंटो के हिसाब से वालेंटियर उपलब्ध करवाएगा ...

Conclusion:वही भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के मारक शक्ति के प्रयोग वाले बयान पर जनसम्पर्क मंत्री पी सी शर्मा ने पलटवार किया है...मंत्री ने कहा है कि ऐसे प्रयोग खुद साध्वी ने शहीद हेमंत करकरे पर किया था यह खुद साध्वी ने कहा था कि करकरे मेरे श्राप से मरे थे....राजनीतिक इतिहास में पहले पीले वस्त्र धारी ने किया मारक शक्ति का प्रयोग किया....हमारी सरकार साधु संतों ईश्वर और जनता के आशीर्वाद से बनी है...

बाइट - पीसी शर्मा, जनसम्पर्क मंत्री मप्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.