भोपाल। दंड संशोधन विधेयक पर मत विभाजन पर मध्य प्रदेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हुआ. फ्लोर टेस्ट में कमलनाथ सरकार पास हो गई है. सरकार के पक्ष में 122 वोट, जबकि विपक्ष में 0 वोट पड़ें हैं. संसदीय कार्यमंत्री ने कहा है कि बीजेपी के विधायक ने सरकार का साथ दिया है.
मॉब लिंचिंग को लेकर कमलनाथ सरकार बिल लेकर आयी है, जिसका बीजेपी विरोध कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदन में कहा कि एक तरफ सरकार गौ संरक्षण की बात कर रही है और दूसरी तरफ यह विधेयक लेकर आई है. इसके बाद प्रदेश में गौवंश ही नहीं बचेगा तो फिर गौशाला बनाने की जरूरत नहीं होगी. इससे गौवध को प्रोत्साहन मिलेगा. मॉब लॉन्चिंग नहीं रुकेगी, यह कई वजह से हो रही है.
बीजेपी ने मत विभाजन प्रक्रिया का विरोध किया है. जिस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि साइन अभी वेरिफाई कर लें. सीएम ने कहा कि बीजेपी के दो सदस्य नारायण और शरद ने कांग्रेस का साथ दिया है. हमारी सरकार अल्पमत की सरकार नहीं है. फ्लोर टेस्ट के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है.