भोपाल। कमलनाथ सरकार के तख्तापलट में अहम भूमिका निभाने वाले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी जल्द ही बड़ा तोहफा देने वाली हैं. मोदी सरकार में उन्हें मंत्री पद देना लगभग तय है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी कर रहे हैं. पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक की थी. इसके बाद से ही सिंधिया समर्थक दावा कर रहे हैं कि उनके नेता जल्द ही मोदी की टीम में अपनी जगह स्थापित कर सकते हैं.
मनमोहन सरकार में बने थे मंत्री
मनमोहन सरकार में सिंधिया ने अपने कार्यों के चलते एक्टिव मंत्री की छवि बनाई थी. इसके अलावा टेलिकॉम, आईटी, इंडस्ट्रीज, कॉमर्स जैसे मंत्रालय संभाल चुके हैं. इस बार अगर वह मोदी की टीम में शामिल होते हैं, तो वह एक बार फिर अपना काम दिखा पायेंगे. जानकारी के अनुसार, मोदी सरकार 2.0 में रेलवे या शहरी विकास या मानव संसाधन मंत्रालय देने पर चर्चा की जा रही हैं.
सिंधिया को चुनावी राज्यों में न भेजने पर उठे सवाल, भाजपा ने दिया जवाब
नई लीडरशिप पर BJP का फोकस
बीजेपी लगातार अपनी सक्रियता दिखा रही हैं. इसे बरकरार रखने के लिए भाजपा अब पार्टी में यूथ लीडरशिप की तलाश में जुटी हुई है. इसे ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश कोटे से सिंधिया, असम के पूर्व सीएम सर्वानंद सोनोवाल, महाराष्ट्र से देवेंद्र फडनवीस समेत की युवा चेहरों को मौका मिल सकता हैं.