भोपाल। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर विवादित बयान दिया है. पटवारी ने पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि सीएम के अंदर रावण घुस गया है. अब उन्होंने कहा कि रावण चापलूस हो गया है. (jeetu patwari on cm shivraj singh chouhan)
पीएम को भगवान की संज्ञा देने पर क्या बोले जीतू पटवारी
सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान की संज्ञा दिए जाने पर जीतू पटवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पटवारी ने कहा कि कांग्रेस सीएम शिवराज सिंह चौहान की निंदा करती है. मुख्यमंत्री ने पद पर बने रहने के लिए पीएम को भगवान बता दिया. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बजट में मध्य प्रदेश को कुछ नहीं मिला है. (jeetu patwari on budget 2022-23)
कांग्रेस ने बजट को बताया घाटे का सौदा
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी लगातार सात साल से जनता को झांसा दे रहे हैं. 17 लाख करोड़ के घाटे का बजट पेश किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोनों ने जनता को गुमराह किया है. कृषि प्रधान देश में किसानों के समर्थन मूल्य पर कोई बात नहीं की गई है. मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया को भुला दिया गया है. (benefits for mp in budget 2022-23)
गायों की मौत के मामले में कांग्रेस ने बनाई समिति
पटवारी ने कहा कि बीजेपी के शासन काल में 5577 गायों की हत्या हुई है. गायों की मौत के मामले में कांग्रेस ने पीसी शर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई है, जो कि मामले की जांच कर रिपोर्ट पीसीसी चीफ कमलनाथ को सौंपेंगे. उसके बाद सरकार को अवगत कराया जाएगा.
ढपली क्यों नहीं बजाते सीएम
पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार और मंत्रियों पर सीएम शिवराज का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है. वह चौराहे पर बैठकर ढपली क्यों नहीं बजाते हैं. जीतू पटवारी ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो ईमानदार अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा. भ्रष्ट अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.