भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कहा कि यह राहुल गांधी को सोचना चाहिए कि आखिर कमलनाथ ऐसा क्यों कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कमलनाथ नहीं चाहते कि राहुल गांधी की यात्रा हो. इसलिए बार-बार सुरक्षा का मुद्दा उठा रहे हैं.
बीजेपी इनोवेशन करती रहती है : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली विधायक दल की बैठक को लेकर बताया कि भारतीय जनता पार्टी लगाता नवाचार करती रहती है. विधायकों से सतत बैठक करके उनके जरिए जनता की समस्याओं को जानना और इसके अलावा उन समस्याओं के समाधान के लिए ऊपर स्तर पर चर्चा करना. इसके अलावा पेसा एक्ट के साथ ही अन्य कार्यक्रमों को लेकर लगातर बैठकों का आयोजन होता रहता है.
श्रद्धा हत्याकांड में क्यों चुप है कांग्रेस : श्रद्धा हत्या मामले पर गृह मंत्री ने कहा कि अखलाक के मामले में तो सभी की प्रतिक्रिया आ गई थी. टुकड़े -टुकड़े गैंग और कांग्रेस के साथ ही सभी दलों के किसी भी नेता का ट्वीट भी सामने नही आया. श्रद्धा की हत्या के मामले में एक भी कांग्रेसी नेता का ट्वीट सामने नहीं आया. यह देश को सोचना चाहिए कि एक बेटी के 35 टुकड़े करके फेंक दिए गए. अवार्ड वापसी गैंग भी कहीं दिखाई नहीं दे रही है. ये सारा देश देख रहा है और समझ रहा है.
राहुल गांधी की Bharat Jodo Yatra को बम से उड़ाने, कमलनाथ को गोली मारने की धमकी, कोरियर से मिला खत
सलकनपुर मंदिर चोरी में दो गिरफ्तार : सलकनपुर चोरी मामले पर गृह मंत्री ने बताया कि अनिल खरे और शुभम को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से 2 बोरों में 10 लाख 28 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. वह सीसीटीवी फुटेज में 6 बोरे ले जाते हुए दिख रहे थे पर उन्होंने 2 बड़े बोरों में पूरी राशि एकत्रित कर ली थी. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. कांग्रेस विधायकों की गिनती पर कहा कि कांग्रेस को अपने विधायकों को संभाल के रखने की जरूरत नहीं है. बीजेपी कभी ऐसा नहीं करती. लेकिन उनकी चिंता स्वाभाविक है.