भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की दौड़ में वैसे तो कांग्रेस प्रदेश इकाई से तमाम नेता शामिल हैं, लेकिन गृह मंत्री बाला बच्चन ने खुद को पीसीसी चीफ की रेस से बाहर बताया है.
बाला बच्चन ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेता जो नाम तय करेंगे, वह सभी को स्वीकार होगा. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी तो वे उसे पूरा करेंगे. मंत्री बाला बच्च ने खुद को पीसीसी चीफ की दौड़़ से बाहर बताते हुए कहा कि उन्हें जानकारी ही नहीं है कि प्रदेश अध्यक्ष के पद के लिए उनका नाम सामने आ रहा है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों की प्रेशर पॉलिटिक्स पर गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि पार्टी के विरूद्ध जो भी जाता है, उससे बात की जाएगी. मंत्रियों के काम ना करने के सवाल पर बाला बच्चन ने कहा कि सभी से सौ फीसदी काम नहीं हो पाता है, लेकिन सारे मंत्री समझदार हैं और वे काम कर रहें है. तो वहीं जब उनसे गोविंद सिंह के अवैध खनन को लेकर पुलिस अधिकारियों पर सवाल खड़े करने और रिश्वत लेने के आरोपों पर सवाल पूछा गया तो गृहमंत्री ने कहा कि किसी अधिकारी कि अगर ऐसी सोच है, तो उस पर सतत मॉनिटरिंग की जा रही है.