भोपाल। गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस (स्पेशल) को रेलवे ने 1 अप्रैल 2021 तक चलाने का फैसला लिया है. इससे पहले इस ट्रेन को 29 दिसंबर 2020 तक ट्रेन चलाने कर फैसला लिया गया था, लेकिन यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने इस ट्रेन की अवधि को बढ़ाने का फैसला लिया है. जिसके बाद गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस (स्पेशल) 1 अप्रैल 2021 तक चलेगी.
इन स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन
गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस (स्पेशल) ट्रेन उत्तर प्रदेश के मानकपुर रेलवे स्टेशन से चलकर, अयोध्या, फैजाबाद, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, औरैया, झांसी, ललितपुर, बीना, भोपाल, इटारसी, बैतूल, नागपुर, चंद्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर, काजीपेट, काचीगुड़ा, करनूल टाउन अनंतपुर, धर्मावर्म, यशवंतपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.