भोपाल। माखनलाल के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला से EOW में हुई पूछताछ में 36 सवाल किए गए. EOW ने कुठियाला से नियुक्तियों और विदेश यात्रा से जुड़े सवाल पूछे हैं. लेकिन कुठियाला इनमें से 50% सवालों का जवाब नहीं दे पाए. उन्होंने याद नहीं है कहकर सवालों को टाल दिया. बाकी सवालों के जवाब भी उन्होंने घुमा-फिरा के दिए. अब EOW ने दोबारा पेशी की तारीख 2 दिसंबर को तय की है.
EOW में पेश हुए बीके कुठियाला, कई सवालों का दिया घुमा-फिरा कर जवाब - bhopal
पूर्व कुलपति बीके कुठियाला से EOW ने 36 सवाल पूछे. जिसमें से सिर्फ 50% सवालों का ही जवाब कुठियाला दे पाए.
भोपाल। माखनलाल के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला से EOW में हुई पूछताछ में 36 सवाल किए गए. EOW ने कुठियाला से नियुक्तियों और विदेश यात्रा से जुड़े सवाल पूछे हैं. लेकिन कुठियाला इनमें से 50% सवालों का जवाब नहीं दे पाए. उन्होंने याद नहीं है कहकर सवालों को टाल दिया. बाकी सवालों के जवाब भी उन्होंने घुमा-फिरा के दिए. अब EOW ने दोबारा पेशी की तारीख 2 दिसंबर को तय की है.
Breaking
माखनलाल के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला से eow में हुई पूछताछ
कुल 36 सवाल eow ने कुठियाला से पूछे
नियुक्तियों और विदेश यात्रा से जुड़े सवाल पूछे गए
50% सवालों का जवाब नही दे पाए कुठियाला
याद नही है कह कर टाल गए कुठियाला सवालों के जवाब
बाकी 50% सवालों का भी दिया घुमा फिरा कर जवाब
6वी बार हुए कुठियाला eow में बयान के लिए पेश
2 दिसंबर को दोबारा पेश होंगे eow में कुठियाला
Conclusion: