भोपाल। राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल के प्रतिष्ठित डॉक्टर आर डी चौरसिया जो कि काफी लंबे समय से हमीदिया अस्पताल में पदस्थ हैं और हमीदिया हॉस्पिटल के अधीक्षक भी रहे हैं वह एक बार फिर से विवादों के घेरे में आ गए हैं. इस बार विवाद हॉस्पिटल में नहीं हुआ है उनके घर में हुआ है और घर में हुए विवाद के चलते उन्होंने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी. जिसके चलते उनकी पत्नी को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. भोपाल के नर्मदा हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है.
पत्नी ने नहीं की शिकायत: अस्पताल प्रबंधन ने उनकी पत्नी को आई चोटों को देखकर इस पूरे मामले की एमएलसी टीटी नगर थाने में भेजी थी. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और टीटी नगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने महिला स्टाफ के साथ जाकर डॉक्टर आर डी चौरसिया की पत्नी से मुलाकात की और उनकी पत्नी द्वारा पुलिस को अपने बयान में लिख कर दिया है कि क्योंकि यह झगड़ा पारिवारिक था और वह पारिवारिक झगड़े को बाहर नहीं घसीटना चाहतीं इसलिए वह डॉक्टर आरडी चौरसिया के खिलाफ कोई शिकायत नहीं करना चाहती.
ये भी पढ़ें |
हमीदिया हॉस्पिटल के अधीक्षक थे चौरसिया: पुलिस का कहना है कि अब उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार है और इस पूरे मामले में पीड़िता ने स्वयं कोई कार्यवाही नहीं करना चाहतीं इसलिए फिलहाल पुलिस इस मामले में डॉ. आर डी चौरसिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इससे पूर्व आरडी चौरसिया जब हमीदिया हॉस्पिटल के अधीक्षक थे उस समय कोरोना महामारी के समय हमीदिया अस्पताल से रेमडिसीवर इंजेक्शन चोरी होने के मामले में उन्हें हमीदिया हॉस्पिटल के अधीक्षक पद से हटाया गया था.