भोपाल| प्रदेश कांग्रेस कमेटी के इंदिरा भवन परिसर में कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाई जा रही भोजन व्यवस्था को अचानक से आगामी आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. कांग्रेस कार्यालय में पिछले 10 दिनों से लगातार भोजन बनाने का काम किया जा रहा था. कांग्रेस कार्यालय से हर दिन 25 हजार से ज्यादा लोगों तक कांग्रेस किचन के माध्यम से भोजन पहुंचाने का काम हो रहा था.
कांग्रेस बनाएगी राहत कोष
कांग्रेस ने देर रात प्रेस नोट जारी करते हुए ये जानकारी दी है कि भोपाल में कोरोना कंटोनमेंट क्षेत्र बढ़ने और प्रशासन के प्रतिरोध के कारण प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने किचन बंद करने का फैसला किया है. गरीबों को असुविधा न हो इसके लिए अपनी पार्टी की ओर से एक राहत कोष बनाने जा रही है, जिससे लोगों की मदद की जाएगी.
कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस किचन बंद किया जा रहा है. जल्द ही कांग्रेस पार्टी कोरोना के कारण होने वाली असुविधाओं में जनता को राहत पहुंचाने के लिए एक कांग्रेस रिलीफ फंड की स्थापना कर रही है. जिसके माध्यम से राहत सामग्री वितरण और सहायता की योजनाएं चलाई जाएंगी, जिसका प्रारूप शीघ्र ही घोषित किया जाएगा.