भोपाल। राजधानी भोपाल में कोलार क्षेत्र के बाद नीलबड़ क्षेत्र में भी देर रात जमीन के अंदर धमाकों की आवाज के बाद कंपन महसूस किया गया. जिससे इलाके के लोग भयभीत हैं. लगातार धमाकों की आवाज को लेकर स्थानीय बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर मामले का भूगर्भीय परीक्षण कराने की मांग की है.
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में बिना मुख्यमंत्री की मंशा के प्रशासन कोई काम नहीं करता, इसलिए मुख्यमंत्री से ही इस मामले में मदद के लिए कहा गया है. उनकी मांग है कि इलाके में हो रही भूगर्भीय घटनाओं का वैज्ञानिक स्तर पर सर्वेक्षण कराया जाए, ताकि स्थिति स्पष्ट हो जाए कि आखिर इन भूगर्भीय हलचल की वजह क्या है. ताकि लोगों में फैल रही अफवाहों और आशंकाओं को खत्म किया जा सके.
दरअसल नीलबड़ और रातीबड़ इलाके में जमीन के अंदर तेज धमाकों की आवाज के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए. इन आवाजों की वजह से नीलबड़ और रातीबड़ के रहवासी घरों से बाहर निकल आए. इसके बाद से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है