भोपाल। सूखी सेवनिया इलाके में रेलवे ब्रिज के पास युवक की हत्या उसके ही चचेरे भाई ने अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर की थी. चचेरा भाई मृतक की बहन से शादी करना चाहता था, लेकिन वह उसकी शादी नहीं होने दे रहा था. पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
राजधानी के सुखीसेवनिया थाना इलाके के कोकता में युवक की चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. युवक की हत्या उसके ही चचेरे भाई ने अपने एक रिशेतदार के साथ मिलकर की है. आरोपी ने बताया कि वह मृतक की बहन से शादी करना चाहता है. युवक उसको शादी करने से रोक रहा था, जिसके चलते उसने वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस ने 26 लोगों से की थी पूछताछ
जांच में सामने आया कि सोमवार को तारिक पूरे दिन अपने चचेरे भाई आदिल के साथ था. पुलिस ने बताया कि हत्या की बात सामने आने के बाद करीब 26 लोगों से पूछताछ की. संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई आदिल को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी.
आरोपी मृतक की बहन से करना चाहता था शादी
पूछताछ में आदिल ने पुलिस को बताया कि उसने अपने रिश्तेदार आसिफ के साथ मिलकर हत्या की है. आदिल और आसिफ ने पहले काजी कैम्प पर तारिक के साथ चाय पी थी. इसके बाद वह उसे जंगल में ले गए और चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. आदिल मृतक की बहन से शादी करना चाहता था, लेकिन वह उसकी शादी नहीं होने से दे रहा था. इससे नाराज होकर उसकी हत्या कर दी.
गुमशुदगी की रिपोर्ट भी हुई थी दर्ज
मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी और परिजन 24 घंटे के बाद मृतक तारिक की खोज में लग गए थे. जिसके बाद उसकी बॉडी कोकता के पास रेलवे पटरी में संदिग्ध स्थिति में मृत अवस्था में मिली थी.